ट्रेंडिंग
Gold Rate Today: ऑल-टाइम हाई छूने के बाद फिसला गोल्ड, आपको क्या करना चाहिए? - gold rate today gold s... Angel One देगी ₹11 का दूसरा अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई फिक्स; शेयर ने छुआ 52 वीक का लो - angel... मोमेंटम फंडों ने निवेशकों को किया था मालामाल, अब बाजार की गिरावट ने किया लहूलुहान - momentum funds h... UP Police Constable Result: होली से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिज... फोनपे, गूगलपे, पेटीएम और BHIM ऐप से भी निकाल सकते PF का पैसा, जानिये कब से होगा ऐसा - pf atm withdra... अब IT शेयरों में मचा कोहराम, लगातार 5वें दिन गिरावट, बेयर मार्केट में पहुंचने से निवेशकों के ₹8.4 ला... SIP में घटा निवेश तो HDFC AMC को लगा झटका, बिकवाली के दबाव में 2% से अधिक टूट गए शेयर - hdfc amc sha... US Inflation: इंडिया और अमेरिका में इनफ्लेशन में बड़ी गिरावट, जानिए यह क्यों आपके लिए है बड़ी खबर - ... Mutual Funds ने फरवरी में इन 10 शेयरों में लगाया सबसे अधिक पैसा, देखें पूरी लिस्ट - top 10 stocks wi... TATA steel news : जेपी मॉर्गन द्वारा टारगेट बढ़ाए जाने के बाद टाटा स्टील के शेयरों में 2% की तेजी - ...

गिरावट में भी तनकर खड़ा है Gariel India का स्टॉक, अभी निवेश करने पर हो सकती है तगड़ी कमाई – gariel india stocks have resisted market fall to great extent should you invest in this stock

7

पिछले 5-6 महीनों से जारी गिरावट ने ज्यादातर कंपनियों के स्टॉक्स को बड़ी चोट पहुंचाई है। कुछ मुट्ठीभर स्टॉक्स ही गिरावट की इस आंधी में तनकर खड़े हैं। इनमें गैब्रियल इंडिया का स्टॉक शामिल है। यह कंपनी शॉक अब्जॉर्बर बनाती है। यह सनरूफ की सप्लाई भी करती है। गैब्रियल का स्टॉक सितंबर 2024 के अपने हाई से सिर्फ 11 फीसदी टूटा है। इस दौरान इस मार्केट-कैप वाली कंपनियों के स्टॉक्स 30-40 फीसदी तक गिरे हैं। गैब्रियल के स्टॉक्स में ज्यादा गिरावट नहीं आने की वजह यह है कि इस कंपनी ने ऑटो कंपोनेंट सेगमेंट में अपनी मजबूत पैठ बनाई है।तीसरी तिमाही में भी शानदार प्रदर्शनइंडिया में ऑटोमोटिव मार्केट में प्रीमियम प्रोडक्ट्स में ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इसका फायदा Gabriel India को मिलेगा। कंपनी ने सनरूप सेगमेंट में एंट्री की है। इसका पॉजिटिव असर इसके वित्तीय प्रदर्शन पर पड़ा है। ऑटो पार्ट्स कंपनियों के लिए तीसरी तिमाही आम तौर पर सुस्त मानी जाती है। कंपनियां इस वजह से प्रोडक्शन घटा देती हैं। इसके बावजूद तीसरी तिमाही में गैब्रियल इंडिया का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 17.6 फीसदी बढ़ा है। इसका EBITDA मार्जिन भी 46 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा है।संबंधित खबरेंसनरूफ सेगमेंट से 1000 करोड़ रेवेन्यू का टारगेटगैब्रियल को सनरूफ मार्केट से काफी उम्मीदें हैं। अभी सनरूफ की करीब 50 फीसदी डिमांड इंपोर्ट से पूरी होती है। कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि आने वाले कुछ सालों में यह घटकर 20 फीसदी पर आ जाएगा। इसकी वजह यह है कि इंडियन कंपनियां अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही हैं। गैब्रियल इंडिया ने FY25 में सनरूप सेगमेंट से 200 करोड़ रुपये रेवेन्यू का टारगेट रखा है। कंपनी अगले पांच सालों में इस रेवेन्यू को बढ़ाकर 1,000 रुपये करना चाहती है। मैनेजमेंट ने इस सेगमेंट से 12-14 फीसदी के EBITDA मार्जिन का संकेत दिया है।इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में बड़े मौकेइंडिया में एग्जिक्यूटिव और एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल की मांग बढ़ रही है। OEM को होलसेल सेल्स के डेटा से इसका पता चला है। गैब्रियल को इसका फायदा मिलेगा। पैसेंजर्स व्हीकल (PV) सेगमेंट में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। इससे इसका आउलुक और बेहतर हुआ है। मैनेजमेंट ने कहा है कि आगे कमर्शियल सेगमेंट में व्हीकल्स की मांग बढ़ने वाली है। इसका फायदा भी कंपनी को मिलेगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) सेगमेंट में भी कंपनी के लिए बड़े मौके हैं। कंपनी ने टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स ईवी ओईएम के साथ पार्टनरशिप की है। यह कई बड़ी ईवी कंपनियों को कंपोनेंट्स की सप्लाई करती है।क्या आपको निवेश करना चाहिए?गैब्रियल के स्टॉक में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 20.1 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। यह लेवल सही लगता है। इनवेस्टर्स लंबी अवधि के लिए इस स्टॉक में निवेश कर सकते हैं। हालांकि, निवेशकों को यह समझ लेना जरूरी है कि गैब्रियल को रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा OEM से आता है। ऐसे में अगर ओईएम की सेल्स में सुस्ती आती है तो इसका असर गैब्रियल के प्रदर्शन पर भी पड़ेगा। रॉ मैटेरिलय की कीमतों में इजाफा होने पर भी कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.