Gensol Crisis: BluSmart तक पहुंची जेनसोल इंजीनियरिंग घपले की आंच, दिल्ली-NCR और बेंगलुरु के कई हिस्सों में कैब बुकिंग सस्पेंड – blusmart has abruptly halted new ride bookings through app in most parts of major cities such as delhi ncr and bengaluru likely due to gensol crisis
जेनसोल से जुड़े राइड-हेलिंग स्टार्टअप ब्लूस्मार्ट ने दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों के ज्यादातर हिस्सों में अपने ऐप के जरिए नई राइड बुकिंग अचानक रोक दी है। हालांकि ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, लेकिन यूजर टाइम स्लॉट, यहां तक कि तारीख भी नहीं सिलेक्ट कर पा रहे हैं। यह दर्शाता है कि ऐप की सर्विस फिलहाल बंद कर दी गई है। एक दिन पहले ही जेनसोल इंजीनियरिंग से जुड़ी जांच को लेकर कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के नतीजे सामने आए थे। यह उसी का असर लग रहा है।जेनसोल इंजीनियरिंग ने ब्लूस्मार्ट को इलेक्ट्रिक व्हीकल लीज पर दिए थे। दोनों कंपनियों में गहरे वित्तीय नाते हैं। जेनसोल पर आरोप है कि उसने ईवी खरीद के लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डायवर्ट की। कंपनी के प्रमोटर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ने ब्लूस्मार्ट के लिए नए इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए लिए गए लोन को अपने निजी हित के लिए इस्तेमाल किया, जैसे कि गुरुग्राम में लग्जरी अपार्टमेंट की खरीद।क्या हैं सेबी के आदेशसंबंधित खबरेंसेबी ने पैसे की हेराफेरी और कामकाज संबंधी खामियों के चलते जेनसोल इंजीनियरिंग और प्रमोटर्स- अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को अगले आदेश तक सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी ने अनमोल और पुनीत सिंह जग्गी को अगले आदेश तक जेनसोल में डायरेक्टर या प्रमुख मैनेजेरियल रोल संभालने से भी रोक दिया है। इसके अलावा जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (जीईएल) को उसके द्वारा घोषित स्टॉक स्प्लिट को रोकने का भी निर्देश दिया गया है। सेबी को इस संबंध में जून, 2024 को शिकायत मिली थी।ब्लूस्मार्ट बंद करना चाहती है कैब बिजनेस!14 अप्रैल को ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि ब्लूस्मार्ट अपने मुख्य कैब कारोबार से बाहर निकलने और प्रतिद्वंद्वी उबर के फ्लीट पार्टनर के रूप में काम करने की योजना बना रहा है। ब्लूस्मार्ट के शेयरहोल्डर्स ने अगले कुछ हफ्तों में अपने मौजूदा फ्लीट को उबर के फ्लीट में बदलने की योजना को मंजूरी दे दी है।