ट्रेंडिंग
Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन सोने में आई बड़ी गिरावट! जानिये गुरुवार 29 मई को कितना सस्ता हुआ ग... Retirement Business Ideas: रिटायरमेंट के बाद भी जेब रहेगी फुल, अपनाएं ये 5 स्मार्ट बिजनेस आइडिया - 5... Bank Holiday: आज इस राज्य में बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है छुट्टी - bank holiday t... 10वीं में आए इतने मार्क्स तो सरकार देगी छात्राओं को स्कूटी, जानिये कौनसी है ये योजना - rajasthan kal... नौकरी जाने का डर सताता रहता है तो तुरंत ये कीजिए - what should you do if you are always afraid of be... EPFO 3.0 जल्द होगा लॉन्च: ATM से निकलेगा पैसा, चुटकियों में होगा क्लेम सेटलमेंट - epfo 3 0 to launch... UPI New Rule: 1 अगस्त से लागू होंगे UPI के नए नियम, ऐसे यूजर्स को हो सकती है बड़ी दिक्कत - upi new ru... अयोध्या में धड़ाधड़ जमीन खरीद रहे हैं अमिताभ बच्चन, खरीदा चौथा प्लॉट, कीमत जान हो जाएंगे हैरान - ami... Jio ने लॉन्च किये 5 नए प्लान, कीमत 48 रुपये से शुरू, यहां जानियें प्लान्स के फायदे - jio gaming plan... सस्ते लोन वाले KCC को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, झूम उठेंगे किसान - kisan credit card cabinet exte...

बाज़ार के उतार-चढ़ाव में भी दे स्थिरता: बैलेंस्ड एडवांटेज फंड बेहतर रिटर्न के साथ टेंशन फ्री होने का तरीका – provides stability even in market fluctuations balanced advantage fund is a way to be tension free with better returns

3

आज बाज़ार की अनिश्चिता और उतार-चढ़ाव भरी स्थिति में निवेशक अक्सर दो बातों के बीच फंसे रहते हैं – एक तरफ़ बेहतर रिटर्न की उम्मीद और दूसरी ओर जोखिम का डर। शेयर बाज़ार की लगातार ऊपर-नीचे होती चाल, अस्थिरता और एसेट अलोकेशन जैसी जटिलताएं निवेशकों को परेशान कर सकती हैं। आम तौर पर ऐसे लोग, जो बेहतर रिटर्न के साथ स्थिरता चाहते हैं उन्हें निवेश करना कई बार मुश्किल और तनाव भरा लग सकता है। ऐसी स्थिति में बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स (BAFs) निवेशकों के लिए एक स्मार्ट, लचीला और पेशेवर प्रबंधन वाला अच्छा विकल्प है।बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स को खास क्या बनाता है?बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स, जिन्हें डायनामिक एसेट अलोकेशन फंड्स भी कहा जाता है, हाईब्रिड म्यूचुअल फंड होते हैं। ये इक्विटी (शेयर) और डेट (बॉन्ड) दोनों में निवेश करते हैं। इन फंड्स की खासियत यह है कि इनमें फंड मैनेजर को रियल टाइम मार्केट की स्थिति, मूल्यांकन मॉडल, और आर्थिक रुझानों के आधार पर इक्विटी और डेट के बीच संतुलन बनाने की आजादी होती है। इसका मतलब यह हुआ कि फंड मैनेजर बाज़ार की चाल, वैल्यूएशन और अर्थव्यवस्था के ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए निवेश को समय-समय पर बदलकर संतुलित करते रहते हैं – ताकि निवेशक को बेहतर रिटर्न मिले और जोखिम कम रहे। इसमें आपको रोज़-रोज़ बाज़ार को ट्रैक करने की ज़रूरत भी नहीं होती है।संबंधित खबरेंबैलेंस्ड एडवांटेज फंड में निवेश क्यों करना चाहिए?1. बाज़ार के उतार-चढ़ाव में भी निवेश की स्थिरता का भरोसाBAFs को अस्थिरता को कम करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, जो खुद-ब-खुद इक्विटी और डेट फंड के बीच जोखिम को नियंत्रित करता है। जब बाज़ार में तेज़ी होती है और जोखिम बढ़ता है, तब ये फंड डेट की ओर झुक जाते हैं, ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे। दूसरी ओर गिरावट के दौर में पैसे लगाने का मौका होता है और तब ये फंड इक्विटी में निवेश बढ़ाते हैं – ताकि बाज़ार के ऊपर जाने पर ज़्यादा लाभ कमाने का मौका मिल सके। इससे निवेशकों की निवेश यात्रा सुगम और कम तनावपूर्ण हो जाती है।2. पेशेवर प्रबंधनफंड मैनेजर डेटा, मॉडल और मार्केट अनुभव के आधार पर समय पर फंड्स में निवेश का फ़ैसला लेते हैं। इससे आप अपने पोर्टफ़ोलियो की लगातार निगरानी किए बिना भी प्रोफेशनल की मदद से अपने पैसों को बेहतर ढंग से मैनेज कर सकते हैं।3. विविधता और जोखिम को सीमित करनाइक्विटी और डेट में साथ-साथ निवेश करने से पोर्टफ़ोलियो में अपने-आप ही विविधता आती है। यह न सिर्फ बाज़ार में गिरावट के दौरान आपके पोर्टफ़ोलियो को सुरक्षा देता है, बल्कि लंबी अवधि के लिए बेहतर रिटर्न की संभावनाएं भी मजबूत करता है।4. बाज़ार के मुताबिक बार-बार सक्रिय होने की ज़रूरत नहींयहां तक कि अनुभवी निवेशकों के लिए भी यह जानना बहुत मुश्किल होता है कि बाजार की टाइमिंग के हिसाब से कब निवेश करें और कब निकलें। BAFs में यह चिंता नहीं रहती क्योंकि ये फंड मार्केट की स्थिति के अनुसार अपने आप निवेश को बैलेंस करते रहते हैं। ऐसे में आपको इसकी चिंता नहीं करनी पड़ती कि बाजार में कब प्रवेश करना है या बाहर निकलना है।5. टैक्स के नजरिए से भी फ़ायदेमंदअगर BAFs में इक्विटी का हिस्सा 65% से ज़्यादा होता है, तो ये इक्विटी फंड्स के टैक्स नियमों के अंतर्गत आते हैं। ये लंबी अवधि के लिए निवेश करने वालों के लिए डेट फंड बेहतर विकल्प हैं।बैलेंस्ड एडवांटेज फंड किन लोगों के लिए बेहतर विकल्प हैं?● ऐसे निवेशक जो सीमित जोखिम उठाकर बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं● जिन्हें खुद से एसेट अलोकेशन (अलग-अलग फंड चुनना) जटिल लगता है● ऐसे लोग जो निवेश को “सेट करो और भूल जाओ” के फंडे की तरह आसान बनाना चाहते हैं● जो लोग बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं और लंबे समय के लिए पैसे डालते हैं, लेकिन बाज़ार के रोज़मर्रा के उतार-चढ़ाव के तनाव से दूर रहना चाहते हैंNivesh ka Sahi Kadam: आपकी आर्थिक यात्रा में BAFs कैसे फिट होते हैंबैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स “Nivesh ka Sahi Kadam” philosophy – they help you move forward confidently, regardless of market conditions. Whether you’re starting out, planning for retirement, or simply want to avoid the stress of constant market monitoring, BAFs offer a balanced and adaptive approach.बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स “Nivesh ka Sahi Kadam” की सोच को सच्चे अर्थों में पेश करते हैं। वे आपको बाज़ार की स्थिति चाहे जो रहे, पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने में मदद करते हैं। चाहे आप निवेश की शुरुआत कर रहे हों, रिटायरमेंट की योजना बना रहे हों या रोज़-रोज़ मार्केट की निगरानी के तनाव से बचना चाहते हों – BAFs एक संतुलित और अनुकूल निवेश का तरीका है।बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स सिर्फ एक और म्युचुअल फंड नहीं हैं – ये ज़रूरत के मुताबिक निवेश में बदलाव कर सकने वाले पेशेवर तरीके से प्रबंधित निवेश विकल्प हैं। आज के बाज़ार की अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए इन्हें डिज़ाइन किया गया है। ये फंड बेहतर रिटर्न के साथ जोखिम को भी कम से कम करते हैं। इससे पैसों की सुरक्षा के लिए ज़्यादा परेशान हुए बिना आप पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। अगर आप निवेश करने का एक स्मार्ट, लचीला और कम तनाव वाला तरीका ढूंढ रहे हैं, तो Mutual Funds Sahi Hai को हमेशा याद रखिए।BAFs कैसे आपकी निवेश यात्रा को आसान बना सकते हैं, इसे सुब्बू (Subbu) के वीडियो में देखें। इसमें उन्होंने बताया है कि ये फंड बाज़ार के उतार-चढ़ाव और अस्थिरता से निपटने में आपकी मदद करते हैं।ज़्यादा जानकारी के लिए यहां देखें: डिसक्लेमर: म्युचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन है। निवेश का फ़ैसला लेने से पहले स्कीम से जुड़े सभी दस्तावेज़ ध्यान से पढ़ें। किसी फंड का अतीत में किया प्रदर्शन भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.