ट्रेंडिंग
'कोई भी किसी का ऑनलाइन वोट नहीं काट सकता' चुनाव आयोग ने ज्ञानेश कुमार के खिलाफ राहुल गांधी के आरोप क... Top Trading ideas: एक्सपर्ट्स की इन बुलिश शेयरों पर लगाए दांव, पोर्टफोलियो में होगा फायदा ही फायदा -... Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'वोट चोरी' के दिए सबूत! CEC ज्ञाने... Poonawalla Fincorp Shares: प्रमोटर ने खरीदे इतने शेयर, 14% उछलकर शेयर पहुंचे एक साल के नए हाई पर - p... Boat AI smartwatch Launches: boAt की पहली AI स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹3,299 से शुरू - boat laun... DMart Share Price: चार वजहों से यूबीएस ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, उछल पड़ा डीमार्ट - avenue supermarts... 'आतंकियों के जनाजे में अफसरों को जाने का दिया था आदेश...', जैश कमांडर के बयान से बेनकाब हुए असीम मुन... Market insight: खपत से जुड़े शेयरों के दम पर बाजार में बनी रहेगी तेजी, IT और कैपेक्स से जुड़ी कंपनिय... Rupee Vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 88.01 पर आया - rupe... शेयर बाजार में लौट रही तेजी? 11 महीने के हाई पर पहुंची BSE पर लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू - b...

Global Market: फेड ने ब्याज दरों में की कटौती, गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों में दिखी तेजी, दबाव में NVIDIA – global market gift nifty gains asian markets rise nvidia under pressure

1

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में करीब 118 प्वाइंट की तेजी आई। एशियाई बाजार भी मजबूत देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई नए शिखर पर पहुंचा। US FED ने ब्याज दरों में चौथाई परसेंट की कटौती की है। फेड के फैसले के बाद डाओ जोंस में 260 अंकों की तेजी आई। हालांकि नैस्डैक और S&P इंडेक्स 500 पर दबाव दिखाअमेरिकी बाजारों का हालअमेरिकी बाजार कल मिले जुले बंद हुए। डाओ जोंस 260 अंक चढ़कर बंद हुआ। कल टेक शेयरों में मुनाफावसूली दिखी। डॉलर इंडेक्स 96.22 के स्तर तक गिरा । सोने-चांदी में भी कल मुनाफावसूली दिखी। बैंक ऑफ कनाडा ने भी दरें 0.25% घटाई है।US में घटी ब्याज दरअमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को अनुमान के अनुसार ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट कटौती को मंजूरी दी और साल के अंत तक दो और कटौती की संभावना का संकेत दिया। इसका कारण अमेरिकी लेबर मार्केट में बढ़ती चिंताएं हैं। 11-1 मत से फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने अपनी बेंचमार्क ओवरनाइट लेंडिंग रेट को एक चौथाई प्रतिशत घटाकर 4%-4.25% कर दिया। नए गवर्नर स्टीफन मिरान ही अकेले थे, जिन्होंने इस कटौती के खिलाफ वोट दिया और आधा प्रतिशत कटौती की मांग की।क्या बोले जेरोम पॉवेल?जेरोम पॉवेल ने कहा कि देश का लेबर मार्केट कमजोर हुआ है। टैरिफ का महंगाई पर असर देखना होगा। महंगाई दर पर हमारी नजर बनी हुई है। 0.25% की कटौती रिस्क मैनेजमेंट कटौती हुई। आगे का रास्ता बिना जोखिम वाला नहीं है।आगे कटौती की राह आसान?बाजार को 2026, 2027 में एक-एक कटौती की उम्मीद है। बाजार को ब्याज दरों में बड़ी कटौती की उम्मीद है। फेड को अगले साल महंगाई थोड़ी बढ़ने की आशंका है।दबाव में NVIDIAसाइबर स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने आदेश दिया। स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन चीन की एजेंसी है। अलीबाबा, टिकटॉक को आदेश दिया। NVIDIA के चिप न इस्तेमाल करने का आदेश दिया है।CAC ने कहा कि RTX Pro 6000D चिप का इस्तेमाल न करें। चीन पहले ही एंटी-मोनोपोली की जांच कर रही है।एशियाई बाजारइस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 118.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 45,384.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में फ्लैट नजर आया। ताइवान का बाजार 0.83 फीसदी चढ़कर 25,652.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 26,860.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 3,893.95 के स्तर पर दिख रहा है।