Global Market: फेड ने ब्याज दरों में की कटौती, गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों में दिखी तेजी, दबाव में NVIDIA – global market gift nifty gains asian markets rise nvidia under pressure
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में करीब 118 प्वाइंट की तेजी आई। एशियाई बाजार भी मजबूत देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई नए शिखर पर पहुंचा। US FED ने ब्याज दरों में चौथाई परसेंट की कटौती की है। फेड के फैसले के बाद डाओ जोंस में 260 अंकों की तेजी आई। हालांकि नैस्डैक और S&P इंडेक्स 500 पर दबाव दिखाअमेरिकी बाजारों का हालअमेरिकी बाजार कल मिले जुले बंद हुए। डाओ जोंस 260 अंक चढ़कर बंद हुआ। कल टेक शेयरों में मुनाफावसूली दिखी। डॉलर इंडेक्स 96.22 के स्तर तक गिरा । सोने-चांदी में भी कल मुनाफावसूली दिखी। बैंक ऑफ कनाडा ने भी दरें 0.25% घटाई है।US में घटी ब्याज दरअमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को अनुमान के अनुसार ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट कटौती को मंजूरी दी और साल के अंत तक दो और कटौती की संभावना का संकेत दिया। इसका कारण अमेरिकी लेबर मार्केट में बढ़ती चिंताएं हैं। 11-1 मत से फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने अपनी बेंचमार्क ओवरनाइट लेंडिंग रेट को एक चौथाई प्रतिशत घटाकर 4%-4.25% कर दिया। नए गवर्नर स्टीफन मिरान ही अकेले थे, जिन्होंने इस कटौती के खिलाफ वोट दिया और आधा प्रतिशत कटौती की मांग की।क्या बोले जेरोम पॉवेल?जेरोम पॉवेल ने कहा कि देश का लेबर मार्केट कमजोर हुआ है। टैरिफ का महंगाई पर असर देखना होगा। महंगाई दर पर हमारी नजर बनी हुई है। 0.25% की कटौती रिस्क मैनेजमेंट कटौती हुई। आगे का रास्ता बिना जोखिम वाला नहीं है।आगे कटौती की राह आसान?बाजार को 2026, 2027 में एक-एक कटौती की उम्मीद है। बाजार को ब्याज दरों में बड़ी कटौती की उम्मीद है। फेड को अगले साल महंगाई थोड़ी बढ़ने की आशंका है।दबाव में NVIDIAसाइबर स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने आदेश दिया। स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन चीन की एजेंसी है। अलीबाबा, टिकटॉक को आदेश दिया। NVIDIA के चिप न इस्तेमाल करने का आदेश दिया है।CAC ने कहा कि RTX Pro 6000D चिप का इस्तेमाल न करें। चीन पहले ही एंटी-मोनोपोली की जांच कर रही है।एशियाई बाजारइस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 118.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 45,384.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में फ्लैट नजर आया। ताइवान का बाजार 0.83 फीसदी चढ़कर 25,652.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 26,860.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 3,893.95 के स्तर पर दिख रहा है।