Goa HSSC 12th Result 2025: गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट – goa board hssc 12th result 2025 declared records pass percentage download marksheet like this see list of toppers here
Goa Board HSSC Result 2025 Declared: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने 12वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजे जारी कर दिए हैं। गोवा बोर्ड यानी HSSC परीक्षा में शामिल हुए छात्र GBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in या results.gsbshsegoa.net पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही यहीं से आप अपना मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड ऑनलाइन एक्सेस करने के लिए उन्हें अपना सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले कुल 90.64 फीसदी छात्र पास हुए हैं। गोवा HSSC 2024 परीक्षाएं 10 फरवरी से 1 मार्च 2025 के बीच हुई थीं। इस साल आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल कोर्स में कुल 17,686 छात्र HSSC परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 8462 लड़के और 9224 लड़कियां शामिल हैं। लड़कों में पासिंस प्रतिशत 88.69% और लड़कियों में 92.42% है।आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल कोर्स के परिणाम 27 मार्च को गोवा शिक्षा निदेशालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बोर्ड द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार शाम 5 बजे घोषित किए गए।संबंधित खबरेंबोर्ड के गाइडलाइंस के अनुसार, छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए कुल अंकों में से कम से कम 35 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे। जो छात्र इस न्यूनतम नंबर को पाने में विफल रहते हैं, उन्हें योग्य नहीं माना जाएगा। उन्हें फिर कम्पार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।गोवा HSSC के छात्र किसी भी गलती को ठीक करने के लिए आंसर की की जांच और पुनः जांच का विकल्प चुन सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट जल्द ही उम्मीदवारों को अपनी आंसर सीट को पुनः जाच के लिए जमा करने के लिए एक लिंक प्रदान करेगी।2024 में परीक्षा देने वाले 17,511 छात्रों में से कुल 85% यानी 14,884 छात्र पास हुए थे। वहीं, 2023 में कुल पासिंग प्रतिशत 95.46% रहा। जबकि 2022 में गोवा बोर्ड HSSC परीक्षा के लिए कुल पासिंग प्रतिशत 92.66 फीसदी था। 2021 में यह 99.40%, 2020 में 89.27% और 2019 में 89.59% था।ये भी पढ़ें- Laptop को भीषण गर्मियों में हीट से कैसे बचाएं? इन टिप्स से कूल रहेंगे सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्सऐसे चेक करें रिजल्टस्पेट 1: सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in या results.gbshsegoa.net पर जाएं।स्टेप 2: अब होमपेज पर GBSHSE HSSC Result 2025 लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।स्पेट 3: फिर अपना लॉगिन डिटेल्स डालकर उन्हें सबमिट करें।स्टेप 4: इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका Goa Board HSSC Result 2025 दिखेगा।स्टेप 5: अब अपना गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2025 डाउनलोड कर लें।