Gold Loan: गोल्ड लोन लेने जा रहे हैं? पहले ये बातें जान लीजिए तो काफी फायदे में रहेंगे – gold loan are you going to take gold loan from bank or nbfc first know these important things
इंडिया में गोल्ड का प्राइस 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है। यह गोल्ड लोन लेने का बेस्ट टाइम है। गोल्ड की कीमत जितनी बढ़ती है आपको अपनी गोल्ड ज्वैलरी पर उतना ज्याद लोन लेने की संभावना बढ़ जाती है। गोल्ड लोन पर्सनल लोन के मुकाबले सस्ता है। बैंक और एनबीएफसी गोल्ड लोन के अप्लिकेशन को जल्द एप्रूवल देते हैं, जिससे लोन का पैसा ग्राहक के सेविंग्स बैंक अकाउंट में जल्द आ जाता है। अगर आप गोल्ड लेने जा रहे हैं तो इसके बारे में आपको कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए।गोल्ड लोन का प्रोसेस काफी आसान हैगोल्ड लोन (Gold Loan) का प्रोसेस काफी आसान है। बैंक आपकी गोल्ड ज्वैलरी की वैल्यू का 75 फीसदी तक लोन मंजूर करते हैं। पहले कुछ गोल्ड लोन कंपनियां यह लोन देने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाती थीं। लेकिन, अब बैंकों की दिलचस्पी भी गोल्ड लोन में बढ़ी है। इसकी वजह यह है कि गोल्ड लोन बैंक और एनबीएफसी के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसकी वजह यह है कि यह सेक्योर्ड लोन है। इसका मतलब है कि बैंक ग्राहक को उसके गोल्ड के एवज में लोन देता है। इसलिए अगर किसी वजह से ग्राहक लोन का पैसा नहीं चुका पाता है तो बैंक या एनबीएफसी के लिए उस गोल्ड को बेचकर अपना पैसा वापस पाने का विकल्प होता है।संबंधित खबरेंपर्सनल लोन के मुकाबले इंटरेस्ट कम हैग्राहक के लिए गोल्ड लोन लेना इसलिए फायदेमंद है, क्योंकि इसका इंटरेस्ट रेट पर्सनल लोन के मुकाबले कम है। पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट 10 से 24 फीसदी तक हो सकता है। इसके मुकाबले गोल्ड लोन का इंटरेस्ट रेट 9 से 18 फीसदी के बीच होता है। दूसरा, चूंकि ग्राहक अपना गोल्ड लोन बैंक के पास रखकर लोन लेता है जिससे ग्लोड लोन को एप्रूवल मिलने में ज्यादा समय नहीं लगता है। खास बात यह कि यह लोन सेक्योर्ड है, जिससे बैंक और एनबीएफसी ग्राहक के क्रेडिट स्कोर को बहुत ज्यादा महत्व नहीं देते हैं। इसलिए अगर किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर नहीं है या कम है तो भी उसे बैंक या एनबीएफसी से गोल्ड लोन मिल सकता है।यह भी पढ़ें: Post Office सेविंग्स अकाउंट पर मिलती है अतिरिक्त टैक्स छूट, ऐसे उठा सकते हैं फायदालोन के रिपेमेंट के कई विकल्प हैंगोल्ड लोन का रिपेमेंट भी पर्सनल लोन के मुकाबले आसान है। गोल्ड लोन को चुकाने के लिए आप बैंक या एनबीएफस के EMI ऑफर को सेलेक्ट कर सकते हैं या बुलेट पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बुलेट पेमेंट ऑप्शन में आपको पूरे लोन अमाउंट का पेमेंट लोन अवधि के अंत में करना होता है। गोल्ड लोन शॉर्ट टर्म लोन है। इसका मतलब है कि इसकी अवधि आम तौर पर 6 महीने से 2 साल तक होती है। लेकिन, अगर आपको इससे लंबी अवधि का लोन चाहिए तो आप बैंक या एनबीएफसी से बात कर सकते हैं।