Gold Price: 93000 रुपये होगा सोने का दाम! जल्द सोने में आएगा बड़ा करेक्शन! – gold price crossed one lakh rupees in india gold will face big correction will come down to rupees 93000
Gold Rate: भारत में सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। मंगलवार 22 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। यह पहली बार है जब सोने की कीमत ने 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार किया है। आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अगर एक्सपर्ट की माने तो गोल्ड का रेट जल्द 93,000 रुपये तक आ सकता है।वैश्विक बाजार में भी सोना चमकाअंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने में जबरदस्त तेजी देखी गई। स्पॉट गोल्ड $3,473.03 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं, अमेरिकी फ्यूचर्स गोल्ड $3,482.40 प्रति औंस तक चढ़ गया। इस तेजी की सबसे बड़ी वजह है वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता। 24 कैरेट सोना (99.9% शुद्धता) का रेट 10,135 रुपये प्रति ग्राम पर है। वहीं, 22 कैरेट सोना 9,290 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट 7,601 प्रति ग्राम बिक रहा है।संबंधित खबरेंक्यों आई सोने में तेजीअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की नीतियों की आलोचना की और तुरंत ब्याज दरें घटाने की मांग की। इसके चलते डॉलर कमजोर हुआ, जिससे निवेशकों ने गोल्ड को सुरक्षित विकल्प मानते हुए खरीदारी बढ़ाई।बाजार में डर का माहौल, गोल्ड बना सुरक्षित सहाराKCM ट्रेड के एक्सपर्ट मुख्य विश्लेषक टिम वॉटरर ने कहा कि टैरिफ और ट्रंप-पॉवेल की खींचतान के चलते निवेशक अमेरिकी एसेट्स से दूरी बना रहे हैं और गोल्ड को प्राथमिकता दे रहे हैं। LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि चीन, सेंट्रल बैंक्स और बड़े निवेशकों की खरीदारी ने तेजी को और मजबूती दी है। साथ ही अमेरिका की आर्थिक चिंताओं, कर्ज संकट और टैरिफ विवादों ने भी गोल्ड को चमक दी है।आगे कहां जाएगा सोना?तकनीकी रूप से देखा जाए तो जब तक कॉमेक्स गोल्ड $3,250 से ऊपर और MCX गोल्ड 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर बना रहता है, तब तक तेजी जारी रह सकती है। उन्होंने कहा कि 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास गिरावट आने पर नए निवेशकों के लिए एंट्री पॉइंट हो सकता है, लेकिन इस समय वोलैटिलिटी बहुत ज्यादा है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है। अब बाजार की नजर इस हफ्ते अमेरिकी फेड अधिकारियों के बयानों पर है, जिससे ब्याज दरों और महंगाई पर आगे की दिशा तय हो सकेगी।Income Tax Refund: कब से शुरू होगी आईटीआर फाइलिंग? रिफंड आने में कितना लगेगा समय, चेक