ट्रेंडिंग
Stocks to Watch: फटाफट वॉचलिस्ट में जोडे़ं ये शेयर, इंट्रा-डे में रहेगी तेज हलचल - stocks to watch t... 31 March 2025 तक इन स्पेशल FD में करें निवेश, मिल रहा है 8.05% का इंटरेस्ट - special fixed deposit s... Delhi weather Update: दिल्ली में गर्मी से हाल बेहाल, तापमान में जबरदस्त उछाल, IMD ने बताया कब मिलेगी... RBI: बैंक ग्राहक हो जाएं अलर्ट! 1 मई से ATM से पैसे निकालना हो जाएगा महंगा - rbi new rule regarding ... Business Idea: कम पैसे लगाकर शुरू करें सरसों के तेल की मिल, हर महीने होगी मोटी कमाई - business idea ... 26 March 2025 Panchang: आज है चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय ... Aaj Ka Rashifal: जानें कैसा होगा आपका आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal horosco... Eid 2025: जम्मू और केरल में एक दिन पहले क्यों मनाई जाती है ईद? वजह है बेहद अजीब - eid 2025 date why ... मोबाइल और EV बैटरी पार्ट्स पर आयात शुल्क हटा, क्या है सरकार के इस फैसले की वजह? - india import duty ... शेयर बाजार की तेजी पर क्यों है संदेह? 3 प्वाइंट्स में समझें - stock market falls sensex drops 800 po...

Gold Price: शिखर से नीचे आया सोना, क्या ये है खरीदारी का सही मौका? – gold falls from record high a buying opportunity or a temporary dip

2

Gold Price: सोने की कीमतों (Gold Price) में सोमवार, 24 मार्च को हल्की गिरावट देखी गई। अब सोना अपने ऑल टाइम लेवल से नीचे आ गया है। इसकी अहम वजह अमेरिकी डॉलर में मजबूती रही, जिसने अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए गोल्ड को महंगा बना दिया। हालांकि, भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक अनिश्चितता और अमेरिका में ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदों के चलते सोने का आउटलुक अब भी मजबूत बना हुआ है। आइए जानते हैं कि सोने का लेटेस्ट रेट क्या है और क्या ये गोल्ड खरीदने का सही वक्त है।अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में सोने का भावसोने की हाजिर कीमत 0.2% गिरकर $3,016.43 प्रति औंस पर आ गई। वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स $3,020.80 प्रति औंस पर स्थिर बने रहे। इससे पहले, 20 मार्च को सोने ने रिकॉर्ड उच्च स्तर $3,057.21 प्रति औंस को छुआ था।अगर भारतीय बाजार की बात की बात करें, तो यहां भी सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। 24 कैरेट सोना: ₹8,999.3 प्रति ग्राम (₹10 की गिरावट) 22 कैरेट सोना: ₹8,246.3 प्रति ग्राम (₹10 की गिरावट) सोने की कीमतों पर किन फैक्टर का दिखेगा असरडॉलर इंडेक्स तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गया है। इससे सोने की मांग पर दबाव पड़ा। सोने की अधिकतर खरीद-बिक्री डॉलर में होती है। इसलिए डॉलर की वैल्यू में कोई भी उतार-चढ़ाव डॉलर की कीमतों को प्रभावित करता है।अगर भू-राजनीतिक फैक्टर पर नजर डालें, तो अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल रूस के साथ ब्लैक सी में संघर्ष विराम पर चर्चा करने की तैयारी में है। वहीं, गाजा में इजरायली एयरस्ट्राइक के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ा हुआ है। रूस-यूक्रेन शांति वार्ता की संभावनाएं भी कमजोर होती दिख रही हैं, क्योंकि हाल ही में यूक्रेन ने रूस पर ड्रोन हमले किए हैं। गोल्ड प्राइस पर इन सभी फैक्टर का असर दिख सकता है।डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर का असरअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से प्रभावी होने वाले नए रेसिप्रोकल टैरिफ यानी पारस्परिक शुल्क का एलान किया है। इसका ग्लोबल ट्रेड और महंगाई पर सीधा असर पड़ सकता है। हालांकि, उन्होंने इन शुल्कों में लचीलापन दिखाने का संकेत दिया है। इससे बाजार में हल्की राहत देखी गई और सोने की तेजी पर कुछ हद तक लगाम लगी।फेडरल रिजर्व की पॉलिसीअमेरिकी फेडरल रिजर्व ने पिछले हफ्ते ब्याज दरों को 4.25%-4.50% पर स्थिर रखा। उसने 2025 के अंत तक दो बार कटौती की संभावना जताई। चूंकि सोना बिना ब्याज वाला निवेश है, इसलिए ब्याज दरों में कटौती इसे निवेशकों के लिए और आकर्षक बना सकती है।एक्सपर्ट का क्या नजरिया है?मेहता इक्विटीज में कमोडिटीज के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलंत्री के मुताबिक, “डॉलर की मजबूती और 2 अप्रैल को घोषित होने वाले टैरिफ का इंतजार करने के चलते सोने में भारी मुनाफावसूली देखी गई। हालांकि, भू-राजनीतिक जोखिम और अमेरिकी व्यापार नीतियों को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण सोने की सुरक्षित निवेश संपत्ति के रूप में मांग बनी रहेगी।”निवेश का आउटलुक कैसा है?सोना मुद्रास्फीति, भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता के खिलाफ एक मजबूत हेजिंग विकल्प बना हुआ है। अल्पकालिक उतार-चढ़ाव संभव है। लेकिन अगर वैश्विक जोखिम बढ़ते हैं या फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में और कटौती का संकेत देता है, तो लॉन्ग टर्म में सोने में मजबूती का ट्रेंड बना रह सकता है।यह भी पढ़ें : अपने शेयर गिफ्ट या ट्रांसफर करना चाहते हैं? यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Leave A Reply

Your email address will not be published.