ट्रेंडिंग
ITR Filing 2025: इस साल नए फॉर्मेट में मिलेगा Form 16, क्या है इसकी वजह? - itr filing 2025 new form ... Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने दिया आम आदमी को झटका, दूध की कीमतों में 2 रुपये की... SEBI चीफ ने SME IPO से 'सजग' रहने की दी सलाह, कहा- सिर्फ उम्मीद पर न लगाएं पैसा - investors should b... Personal Loan: कितने समय के लिए लेना चाहिए लोन, EMI कम कराना सही या टेन्योर? - personal loan tenure ... Gold Price Today: अक्षय तृतीया के दिन 99500 रुपये रहा 10 ग्राम सोने का भाव, 37% चढ़े दाम - gold pric... IndusInd बैंक ने घटाया FD पर ब्याज! लेकिन सिर्फ 91 दिनों की एफडी पर दे रहा है 7% का ब्याज - indusind... Gold Buying: रुपया या डॉलर, किस करेंसी से गोल्ड खरीदने पर होगा ज्यादा फायदा? - gold vs dollar vs rup... पर्सनल लोन के लिए कम से कम सैलरी: पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? Vivad Se Vishwas 2.0: पेंडिंग इनकम टैक्स मामला निपटाने का आज आखिरी दिन, उठाएं मौके का फायदा - vivad ... Dabur का '100% फ्रूट जूस' का दावा कानून का शत-प्रतिशत उल्लंघन, FSSAI ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा - fs...

Gold Price Today: अक्षय तृतीया के दिन 99500 रुपये रहा 10 ग्राम सोने का भाव, 37% चढ़े दाम – gold price today akshaya tritiya 10 gram gold price at rupees 99500 price hike by 37 percent

5

Gold Price Today: अक्षय तृतीया के पावन मौके पर भारत में सोने और चांदी की खरीद में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (GJC) ने अनुमान लगाया है कि इस साल सोने की सेल कीमत के हिसाब से 35% ज्यादा हो सकती है। पिछले साल के मुकाबले इस बार लोगों की दिलचस्पी ज्यादा दिख रही है, खासकर दक्षिण भारत में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ देखी गई। महाराष्ट्र और उत्तर भारत में शाम होते-होते खरीदार बढ़ने लगी।कीमतें ऊंची, लेकिन खरीद जारीइस बार देश में सोने की कीमतें 99,500 से 99,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहीं। पिछले साल अक्षय तृतीया पर यह कीमत 72,300 रुपये थी। यानी दामों में करीब 37% की बढ़ोतरी हुई है। फिर भी कई ग्राहक अब खरीदारी कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अब कीमतें और ज्यादा नहीं बढ़ेंगी।संबंधित खबरें20 टन की सेल अनुमानित, लेकिन कीमत में बड़ा उछालGJC के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने कहा कि मात्रा के हिसाब से सेल 20 टन के आसपास रहेगी, जो पिछले साल जितनी ही है। लेकिन मूल्य के हिसाब से सेल 35% तक बढ़ सकती है।दक्षिण भारत से शुरू हुई परंपरा अब पूरे देश में फैलीअक्षय तृतीया पर सोना खरीदना खासतौर पर दक्षिण भारत की परंपरा रही है, लेकिन अब यह पूरे देश में लोकप्रिय हो चुकी है। यह दिन शुभ माना जाता है, इसलिए लोग नए गहने या सिक्के जरूर खरीदते हैं।डायमंड और चांदी की भी डिमांडपीएनजी ज्वैलर्स के चेयरमैन सौरभ गाडगिल ने बताया कि सोने, हीरे और चांदी के आभूषणों में लगातार रुचि बनी हुई है। हालांकि वजन के हिसाब से सेल में 8-9% की मामूली गिरावट आ सकती है, लेकिन कीमत के हिसाब से 20-25% की बढ़ोतरी की उम्मीद है।जड़ाऊ गहनों और लैब में बने हीरों की मांग भी बढ़ीजीएसआई इंडिया और औकेरा जैसी कंपनियों ने बताया कि इस साल पारंपरिक जड़ाऊ गहनों और लैब में बने हीरों की भी डिमांड बढ़ी है।16,000 करोड़ रुपये का कुल कारोबारअखिल भारतीय आभूषण एवं स्वर्णकार महासंघ के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा के मुताबिक इस अक्षय तृतीया पर लगभग 12 टन सोना (12,000 करोड़ रुपये) और करीब 400 टन चांदी (4,000 करोड़ रुपये) बिक सकती है। यानी कुल मिलाकर 16,000 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है। भारत हर साल 700-800 टन सोना आयात करता है, और पिछले तीन साल में इसकी मांग में कमी नहीं आई है, चाहे कीमतें कितनी भी बढ़ गई हों।Gold Buying: रुपया या डॉलर, किस करेंसी से गोल्ड खरीदने पर होगा ज्यादा फायदा?

Leave A Reply

Your email address will not be published.