Gold Price Today: दिल्ली में 650 रुपये सस्ता हुआ सोना, चेक करें आज क्या रहा सोने-चांदी का भाव – gold price today gold rate price falls rupees 650 check latest gold silver rate
Gold Silver Rate: कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 650 रुपये कम होकर 96,850 रुपये पर आ गई, जबकि चांदी 1,450 रुपये टूटकर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।सोना 97,500 से घटकर 96,850 परअखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, मंगलवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने का दाम 97,500 रुपये था, जो अब घटकर 96,850 रुपये रह गया है। वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये की गिरावट के साथ 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो मंगलवार को 97,100 रुपये थी।संबंधित खबरेंचांदी लगातार तीसरे दिन टूटीचांदी की कीमतों में यह गिरावट लगातार तीसरे दिन दर्ज की गई है। बुधवार को चांदी 1,450 सस्ती होकर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि मंगलवार को यह 99,450 रुपये प्रति किलोग्राम थी।क्या है गिरावट की वजह?अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता के अनुसार, अमेरिका और अन्य देशों के बीच व्यापार तनाव कम हो रहा है। चीन और अमेरिका ने एक-दूसरे के सामान पर लगने वाले शुल्क को 90 दिनों के लिए घटाने पर सहमति जताई है। इससे निवेशक सोने जैसी सुरक्षित परिसंपत्तियों से दूरी बना रहे हैं और कीमतों में गिरावट आ रही है।भू-राजनीतिक तनाव से थोड़ी सपोर्टहालांकि, मेहता का कहना है कि पश्चिम एशिया में अब भी तनाव बरकरार है, जिससे सोने जैसे सुरक्षित निवेश को कुछ हद तक समर्थन मिल रहा है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावटवैश्विक बाजारों में भी सोने का हाजिर भाव $20.65 घटकर $3,229.64 प्रति औंस हो गया है, जिससे घरेलू बाजार पर भी असर पड़ा है।जियो ने लॉन्च किये 2 सुपरहिट प्लान! सिर्फ 155 रुपये मंथली खर्च में पूरे साल कर सकेंगे बात