Gold Price Today: दिल्ली में सोना 1,080 रुपये चढ़ा, 96000 रुपये के पार सोना – gold price today gold price hike rupees 1080 ten gram gold price at rupee 96000 sone ka bhav
Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,080 रुपये की बढ़त के साथ 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। गुरुवार को यह 2,830 रुपये टूटकर 95,720 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 180 रुपये की तेजी के साथ 96,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 1,930 रुपये गिरकर 96,170 रुपये रहा था।चांदी में भी भारी तेजीसोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी उछाल आया। शुक्रवार को चांदी 1,600 रुपये बढ़कर 97,100 प्रति रुपये किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले गुरुवार को यह 2,500 रुपये टूटकर 95,500 रुपये पर आ गई थी।संबंधित खबरेंतेजी की वजह क्या रही?कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय ज्वैलर्स की ताजा लिवाली और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख की वजह से कीमतों में उछाल आया है। गुरुवार को इंटरनेशनल लेबर डे के कारण सुबह का सत्र बंद रहा, लेकिन शाम को बाजार खुलते ही मांग में तेजी देखी गई।अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना-चांदी मजबूतवैश्विक स्तर पर भी सोने और चांदी की कीमतें बढ़ीं। हाजिर सोना $23.10 यानी 0.71% बढ़कर $3,262.30 प्रति औंस हो गया। वहीं, चांदी भी 0.23% की तेजी के साथ $32.49 प्रति औंस पर पहुंच गई।बाजार की धारणा और निवेश का रुखएलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट जतिन त्रिवेदी ने बताया कि अमेरिका में व्यापार वार्ताओं को लेकर जारी असमंजस ने बाजार की धारणा को स्थिर कर दिया है। इससे निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख किया है, जिससे तेजी को नई दिशा मिली है।Indian Railway: वेटिंग टिकट से स्लीपर या AC कोच से नहीं कर पाएंगे सफर, बदल चुके हैं रेलवे के नियम