Gold Price Today: सोने ने रचा इतिहास! दिल्ली में 1.15 लाख रुपये के पार 10 ग्राम गोल्ड का रेट – gold price creates history in delhi 10 grams of gold crosses 115000 lakh diwali par gold kya hoga
Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया। कमजोर अमेरिकी डॉलर और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच सोना 1,800 रुपये उछलकर 1,15,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,800 रुपये बढ़कर 1,14,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।पिछले कारोबारी दिन का हालसोमवार को हालांकि सोने में गिरावट दर्ज की गई थी। 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500-500 रुपये टूटकर 1,13,300 रुपये और 1,12,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लेकिन मंगलवार को विदेशी संकेतों और निवेशकों की मजबूत खरीदारी के कारण सोने ने एक बार फिर जोरदार उछाल दिखाया।चांदी भी नए पीक परकेवल सोना ही नहीं चांदी की कीमतें भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। मंगलवार को चांदी 570 रुपये बढ़कर 1,32,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोमवार को यह 1,32,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। निवेशकों के बढ़ते इंटरेस्ट और इंडस्ट्रियल डिमांड ने चांदी को मजबूती दी।क्यों बढ़ रहे हैं दाम?एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स 10 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गया है। इससे सोने-चांदी की कीमतों को बल मिला है। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार फेडरल रिजर्व पर ब्याज दरों में बड़ी कटौती के लिए दबाव बना रहे हैं। हाल में अमेरिका से आए कमजोर रोजगार आंकड़ों ने भी दरों में कटौती की उम्मीद को और मजबूत कर दिया है।अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुखविदेशी बाजारों में भी कीमती मेटल में तेजी रही। हाजिर सोना 3,698.94 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। वहीं, हाजिर चांदी 0.10 प्रतिशत चढ़कर 42.72 डॉलर प्रति औंस पर रही। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी का कहना है कि कारोबारी लंबे पीरियड के सौदे खरीदे हुए हैं, क्योंकि उन्हें फेडरल रिजर्व की नरम नीतियों और अमेरिका-भारत-चीन के बीच व्यापार समझौते से जुड़े घटनाक्रमों से सोने-चांदी में और तेजी की उम्मीद है।