Gold Price Today: सोना 400 रुपये हुआ सस्ता, चेक करें शुक्रवार 21 मार्च का गोल्ड रेट – gold price today 21 march 2025 friday sone ka bhav sasta sona gold rate delhi indore bihar
Gold Price Today: वैश्विक बाजारों में कमजोरी और मुनाफावसूली के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 400 रुपये गिरकर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले, बुधवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 400 रुपये टूटकर 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।डॉलर में मजबूती और फेडरल रिजर्व के बयान का असरएचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि डॉलर में मजबूती और मुनाफावसूली के कारण सोने की कीमत में गिरावट आई है। इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के बयान ने भी असर डाला, जिसमें उन्होंने अमेरिका की आर्थिक वृद्धि सुस्त होने और मुद्रास्फीति बढ़ने की बात कही थी।चांदी भी हुई सस्तीसोने के साथ-साथ चांदी के दाम में भी गिरावट जारी है। चांदी 1,700 रुपये सस्ती होकर 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि गुरुवार को यह 1.02 लाख रुपये प्रति किलोग्राम थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत घटीअंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 12.15 डॉलर गिरकर 3,032.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। कॉमेक्स सोना वायदा भी 0.24% गिरकर 3,036.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।अमेरिकी नीतियों और वैश्विक तनाव का असरकोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष कायनात चैनवाला ने बताया कि अमेरिका में नए सीमा शुल्क और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण सोने की तेज गिरावट सीमित रह सकती है।इंदौर में भी सोना-चांदी के दाम घटेइंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में भी सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 400 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई।इंदौर के बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम:सोना: 89,600 रुपये प्रति 10 ग्रामचांदी: 99,200 रुपये प्रति किलोग्रामचांदी सिक्का: 1,100 रुपये प्रति नगक्या आगे सोने-चांदी के दाम और गिरेंगे?एक्सपर्ट का मानना है कि वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। अमेरिकी नीतियों और आर्थिक स्थितियों पर नजर रखना जरूरी होगा, जिससे सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव आ सकता है।