ट्रेंडिंग
इन तीन कारणों से शेयर बाजार चमका - stock market see a rally today on 21st march 2025 watch video to ... सीनियर सिटीजन को भारतीय रेलवे देती है ये 5 सुविधाएं, क्या साल 2025 से मिलनी शुरू होगी ट्रेन किराये म... Reliance Industries की हुई Nauyaan Shipyard, 74% हिस्सेदारी की खरीद कंप्लीट - reliance industries st... UPI से करते हैं पेमेंट? इन नंबरों पर बंद हो जाएगी सर्विस, 1 अप्रैल से बदल रहे हैं नियम - upi payment... दिल्ली हाईकोर्ट जज के घर कैश नहीं...सिर्फ धुआं! फायर डिपार्टमेंट चीफ के बयान से मामले में आया नया मो... फॉर्म 16 नहीं होने पर भी क्लेम कर सकते हैं LTA, यहां जानिए पूरा प्रोसेस - claim lta without form 16 ... IndusInd Bank के CEO और डेप्युटी CEO नहीं करने वाले हैं रिजाइन, बैंक ने जारी किया क्लैरिफिकेशन - ind... SIP स्टॉपेज रेशियो ऑल-टाइम हाई पर, अब क्या करें निवेशक? - sip stoppage ratio at all time high what s... बुल रन के लिए तैयार हैं ये नए स्टॉक्स? - brokerage firms are bullish on these new stocks is there in... RBI ने IDBI Bank और Citibank पर लगाया ₹36-36 लाख का जुर्माना, FEMA के उल्लंघन का है मामला - rbi has ...

Gold Price Today: सोना 400 रुपये हुआ सस्ता, चेक करें शुक्रवार 21 मार्च का गोल्ड रेट – gold price today 21 march 2025 friday sone ka bhav sasta sona gold rate delhi indore bihar

1

Gold Price Today: वैश्विक बाजारों में कमजोरी और मुनाफावसूली के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 400 रुपये गिरकर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले, बुधवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 400 रुपये टूटकर 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।डॉलर में मजबूती और फेडरल रिजर्व के बयान का असरएचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि डॉलर में मजबूती और मुनाफावसूली के कारण सोने की कीमत में गिरावट आई है। इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के बयान ने भी असर डाला, जिसमें उन्होंने अमेरिका की आर्थिक वृद्धि सुस्त होने और मुद्रास्फीति बढ़ने की बात कही थी।चांदी भी हुई सस्तीसोने के साथ-साथ चांदी के दाम में भी गिरावट जारी है। चांदी 1,700 रुपये सस्ती होकर 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि गुरुवार को यह 1.02 लाख रुपये प्रति किलोग्राम थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत घटीअंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 12.15 डॉलर गिरकर 3,032.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। कॉमेक्स सोना वायदा भी 0.24% गिरकर 3,036.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।अमेरिकी नीतियों और वैश्विक तनाव का असरकोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष कायनात चैनवाला ने बताया कि अमेरिका में नए सीमा शुल्क और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण सोने की तेज गिरावट सीमित रह सकती है।इंदौर में भी सोना-चांदी के दाम घटेइंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में भी सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 400 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई।इंदौर के बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम:सोना: 89,600 रुपये प्रति 10 ग्रामचांदी: 99,200 रुपये प्रति किलोग्रामचांदी सिक्का: 1,100 रुपये प्रति नगक्या आगे सोने-चांदी के दाम और गिरेंगे?एक्सपर्ट का मानना है कि वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। अमेरिकी नीतियों और आर्थिक स्थितियों पर नजर रखना जरूरी होगा, जिससे सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव आ सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.