ट्रेंडिंग
Trade setup for March 17: सोमवार को बाजार खुलने पर पकड़ने हैं मुनाफे वाले सौदे, तो इन बातों का रखें ... Tax Saving: सेक्शन 80C के तहत कैसे बचा सकते हैं ₹1.5 लाख तक का इनकम टैक्स, जानिए बेनिफिट की पूरी डिट... 'बेटी के लिए दूध खरीदने के नहीं होते थे पैसे', शाहरुख खान के को-एक्टर ने किया बड़ा खुलासा - shah ruk... तेज प्रताप यादव के इशारे पर डांस करना पुलिसकर्मी को पड़ा मंहगा, पुलिस ने लिया ये एक्शन - constable d... Pakistan Attack News: पाकिस्तानी सेना पर बड़ा आतंकी हमला, बलूच विद्रोहियों का दावा- 90 जवान मारे - p... बेटियों के सपने पूरे करने में जुटे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जानिए पूरा मामला - khushboo of da... Health Tips for Summer: चिलचिलाती गर्मी में भी रहेंगे हाइड्रेटेड! इन फलों से मिलेगा हाई BP और थकान स... नितिन गडकरी ने राजनीति में जाति को किया खारिज, कहा - ‘जो करेगा जाति की बात, उसे कसकर मारूंगा लात’ - ... US के सबसे बड़े इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर Voice of America के 1300 कर्मचारी भेजे गए छुट्टी पर, ट्रंप का ... AR Rahman: ए आर रहमान के सीने में दर्द, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों की निगरानी में च...

Gold Price Today: सोना एक सप्ताह में ₹1960 महंगा, 10 बड़े शहरों में ये है रेट – gold price today on march 16 in big cities delhi mumbai chennai kolkata

3

Gold Rate Today: सोने की कीमत में लगातार तेजी आ रही है। अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को सोने ने पहली बार 3,000 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार किया। ट्रेड वॉर की आशंका और अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती, सेफ एसेट के रूप में सोने की अपील को बढ़ा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में देश के अंदर 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,960 रुपये बढ़ी है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड 1800 रुपये महंगा हो गया है।वर्तमान कीमत की बात करें तो रविवार, 16 मार्च को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 89820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। देश के 10 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत कितनी है, आइए जानते हैं…दिल्ली में सोने का भावसंबंधित खबरेंदिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 89820 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 82350 रुपये प्रति 10 ग्राम है।कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में कीमतवर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 82200 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 89670 रुपये प्रति 10 ग्राम है।जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भावइन दोनों शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 89820 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 82350 रुपये प्रति 10 ग्राम है।हैदराबाद में भावहैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 82200 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 89670 रुपये प्रति 10 ग्राम है।भोपाल और अहमदाबाद में भावअहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 82250 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 89720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।चांदी का भावदूसरी कीमती धातु चांदी की कीमत में भी इजाफा है। पिछले एक सप्ताह में यह 3,900 रुपये महंगी हुई है। 16 मार्च को चांदी की कीमत 103000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। 15 मार्च को इंदौर के सराफा बाजार में चांदी में 900 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई। इसके बाद चांदी का औसत भाव 99500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। गुरुवार, 13 मार्च को दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर करीब 5 माह के उच्च स्तर 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 14 मार्च को होली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.