Gold Price Today: भारत-पाकिस्तान तनाव और फेडरल रिजर्व बैठक के कारण गिरा सोना, 880 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड – gold rate today bharat pakistan sindoor operation federal reserve baithak gold price fall in india
Gold Rate Today: बुधवार को भारत में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट वैश्विक बाजार में दरों में नरमी और दो दिन की तेजी के बाद मुनाफावसूली के चलते आई है। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर होने वाले फैसले और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है।सोने की कीमतों में कितनी गिरावट?सुबह 9:30 बजे तक 24 कैरेट सोना 96,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पिछले दिन के मुकाबले 880 रुपये कम है। वहीं, 22 कैरेट सोना 88,871 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह जानकारी स्थानीय ज्वैलर्स ने दी है।संबंधित खबरेंअंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या स्थिति है?वैश्विक स्तर पर स्पॉट गोल्ड की कीमत 1.3% गिरकर $3,383.88 प्रति औंस पर आ गई। इससे पहले के सत्र में इसमें लगभग 3% की तेजी देखी गई थी। अमेरिका के गोल्ड फ्यूचर्स भी 1% गिरकर $3,391.80 पर पहुंचे। Tastylive के ग्लोबल मैक्रो हेड, इलिया स्पिवाक ने कहा कि सोना अब पीछे हटता दिख रहा है क्योंकि निवेशकों में जोखिम लेने की भावना बढ़ी है और डॉलर मजबूत हो रहा है।ब्याज दरों और डॉलर का क्या असर है?संभावना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अपनी ब्याज दरें इस बार स्थिर रखेगा। हालांकि, निवेशक यह जानने को उत्सुक हैं कि भविष्य में दरों में कटौती कब हो सकती है। चूंकि सोना एक बिना ब्याज वाला निवेश है, इसलिए कम ब्याज दरों का माहौल सोने की कीमतों को समर्थन देता है। दूसरी ओर, अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से भी सोने पर दबाव बना है, क्योंकि इससे सोने की सुरक्षित निवेश के रूप में मांग घटती है।दक्षिण एशिया में तनाव का असरभारत की ओर से पाकिस्तान में की गई जवाबी सैन्य कार्रवाई और कश्मीर में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है। इससे भी सोने की कीमतों में अस्थिरता देखी जा रही है।चांदी, प्लैटिनम और पैलेडियम का हालसोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई। वैश्विक बाजार में चांदी 0.7% गिरकर $33.01 प्रति औंस हो गई। प्लैटिनम $983.60 पर स्थिर रहा जबकि पैलेडियम 0.7% गिरकर $967.64 पर आ गया।Mock Drill Today: देशभर में मॉक ड्रिल आज, क्या बैंक और बाजार रहेंगे बंद? जानिए पूरी जानकारी