ट्रेंडिंग
Indian student Death: कनाडा के हैमिल्टन में दिल दहला देने वाली वारदात, भारतीय छात्रा की गोली मारकर ह... Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में कांपी धरती, 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी लगे झट... टीवीस के स्टूड़ेट्स का 15 इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सिलेक्शन पेट्रोल डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं UK Board 10th Result 2025 OUT: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 90.88% छात्र हुए पास - uttarakh... बेंगलुरु के गैंगस्टर रहे मुथप्पा राय के बेटे पर हमला, घर के पास ही गोलीबारी में घायल - son of late g... ₹2000 से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कोई टैक्स नहीं दुकानदारों को 0.15 प्रतिशत मिलेगा इंसेंटिव Market This week: वीकली आधार पर बाजार में बीते हफ्ते दिखी फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी तेजी, रुपया... रायपुर -बिलासपुर में पारा 41 डिग्री पर शाम होते ही छाए बादल अभी तक नहीं शुरू हुआ Tesla की सस्ती कारों का प्रोडक्शन, अब आगे ये है उम्मीद - tesla to delay us laun...

Gold Price: अक्षय तृतीया पर 1 लाख होगा सोना! जानिये एक्सपर्ट्स ने क्यों कही कहा ऐसा – gold price 10 gram 24 carat gold will be one lakh sone ka bhav haridwar delhi why gold rising akshaya tritiya 2025

1

Gold Rate Trends: हाल के दिनों में सोने की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखा गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता ट्रेड वॉर माना जा रही है। इसी तनाव के बीच भारत में भी सोने की कीमतें लगातार ऊपर जा रही हैं और गुरुवार को यह 97,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई। क्या अक्षय तृतीया तक गोल्ड 1,00,000 रुपये पहुंच जाएगा? अभी सोना 1,00,000 रुपये के स्तर पर पहुंचने में सिर्फ 3000 रुपये दूर है।क्या आगे गोल्ड में जारी रहेगी तेजी?जब शेयर बाजार में अस्थिरता होती है, तो निवेशक आमतौर पर सोने की तरफ रुख करते हैं क्योंकि यह एक ‘सुरक्षित निवेश’ माना जाता है। यही वजह है कि हाल में कई निवेशकों ने शेयरों से पैसा निकालकर सोने में लगाया है। अब सवाल ये उठता है कि क्या ये तेजी आगे भी जारी रहेगी?संबंधित खबरेंइस पर एक्सपर्ट्स की राय बंटी हुई है। कुछ का मानना है कि 2025 तक सोने की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं, जबकि कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसमें बड़ी गिरावट भी आ सकती है।क्यों आ सकती है सोने में तेजी?Sprott Asset Management के वरिष्ठ पोर्टफोलियो मैनेजर Ryan McIntyre के मुताबिक दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की जमकर खरीदारी और अमेरिका-चीन के बीच तनाव ने सोने की कीमतों को सहारा दिया है।Kama Jewelry के एमडी Colin Shah ने कहा है कि इस साल अमेरिका में दो बार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। ऐसे में 2025 तक सोना 1 लाख रुपये के स्तर को छू सकता है।Motilal Oswal के कमोडिटी हेड किशोर नारने ने भी कहा कि सोने की कीमतों की कोई लिमिट नहीं है और यह $4,000 से $4,500 प्रति औंस तक जा सकती हैं।क्यों गिर सकती है कीमतें?वहीं दूसरी ओर, Abans Financial Services के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि सोने की मौजूदा तेजी कोई नई शुरुआत नहीं है, बल्कि यह पहले से चल रही ट्रेंड का ही हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सारे पॉजिटिव फैक्टर्स पहले ही बाजार में आ चुके हैं और कोई नया बड़ा कारण न होने पर कीमतें 1 लाख रुपये तक नहीं पहुंचेंगी।Morningstar के मार्केट स्ट्रैटजिस्ट John Mills ने चेतावनी दी कि सोना $1,820 प्रति औंस तक गिर सकता है, जो मौजूदा कीमतों से करीब 38-40% की गिरावट होगी। इसके पीछे उन्होंने आपूर्ति बढ़ने, मांग में कमी और बाजार में ओवर अब्जॉर्प्शन को वजह बताया। हालांकि फिलहाल बाजार में तेजी बनी हुई है, लेकिन निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना जरूरी है। सोना लंबे पीरियड के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन कम समय में इसमें जोखिम भी हो सकता है।Gold Rate Today: शुक्रवार 18 अप्रैल को रिकॉर्ड हाई पर गोल्ड! जानें आज का सोने का भाव

Leave A Reply

Your email address will not be published.