ट्रेंडिंग
RR vs LSG: 14 साल का खिलाड़ी, IPL की पहली गेंद और स्टैंड में पहुंची बॉल...वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धम... Volvo Group Layoffs: वोल्वो ग्रुप में छंटनी, 800 तक लोगों की जाएगी नौकरी - volvo group plans to lay ... HDFC Bank को आने वाली तिमाहियों में भी शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.4-3.5% रहने की उम्मीद - hdfc bank is ex... बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर - tem... RR vs LSG Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी राजस्थान की टीम, वैभव-यशस्वी की तूफानी पारी गई बे... पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे सऊदी अरब, इजरायल-फिलिस्तीन सहित इन अहम मुद्दों पर होगी बात - pm narendra... ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद - icici b... Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत - multibagger st... Gold Prices: सोने का भाव इस साल 25% बढ़ा, अब आएगी तेज गिरावट या ₹1 लाख तक जाएगा भाव? - gold near rec... GT vs DC Highlights: दो गेंदों में टूटा दिल्ली की जीत का सपना, नबंर -1 की जंग में GT ने मारी बाजी - ...

Gold Prices: सोने का भाव इस साल 25% बढ़ा, अब आएगी तेज गिरावट या ₹1 लाख तक जाएगा भाव? – gold near record highs up 25 percent ytd is rs 1 lakh per 10g next or is a correction coming

4

Gold Prices: ग्लोबल और अमेरिका में आर्थिक मंदी की आशंका के बीच सोने की चमक लगातार बढ़ रही है। साल 2025 में अब तक (YTD) सोने की कीमतों में करीब 25% की बढ़त दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार 17 अप्रैल को सोने का भाव 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। जबकि आज से 5 साल पहले 17 अप्रैल 2020 को सोने का भाव 44,906 रुपये प्रति 10 ग्राम था। यानी पिछले 5 सालों में इसका भाव 110% से अधिक बढ़ा है।इतनी तेज बढ़त के बाद अब मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या सोने का भाव जल्द 1 लाख रुपये के आंकड़े को छू लेगा। या फिर इसमें मुनाफावसूली के चलते तेज गिरावट देखने को मिल सकती है?क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत?HDFC सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी के हेड, अनुज गुप्ता ने बताया, “अमेरिका के लगाए गए टैरिफ और बढ़ती व्यापारिक अस्थिरता के चलते निवेशकों में मंदी का डर है। यही कारण है कि ‘सेफ हेवन’ माने जाने वाले सोने की मांग बढ़ गई है। US फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल सहित कई अर्थशास्त्रियों का मानना है कि 1% टैरिफ बढ़ोतरी से अमेरिकी विकास दर में 0.10% की गिरावट हो सकती है। ऐसे हालातों में सोना निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है।”संबंधित खबरेंक्या कम होगा सोने का भाव?गुप्ता का कहना है कि “जिन कारणों से सोना चढ़ा है, वे अभी भी कायम हैं। इसलिए कीमतों में तेज गिरावट की संभावना बहुत कम है। ग्लोबल ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने भी अपने गोल्ड प्राइस टारगेट को बढ़ाया है — अब यह 3,700 डॉलर प्रति औंस है। और अगर स्थिति और बिगड़ती है, तो यह 4,500 डॉलर प्रति औंस तक भी जा सकता है। ऐसे में किसी भी गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देखा जाना चाहिए।”क्या ₹1 लाख का आंकड़ा पार करेगा सोना?एक्सपर्ट्स की मानें तो सोने की कीमतों में आगे भी उछाल आने की संभावना है। बैंक ऑफ अमेरिका के एनालिस्ट्स का अनुमान है कि अगले 2 सालों में COMEX सोने की कीमतें 3,500 प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं, जबकि गोल्डमैन सैक्स को उम्मीद है कि 2025 के अंत तक सोना $3,300 प्रति औंस पर पहुंच जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो भारत में भी सोने का भाव 1 लाख के आंकड़े को पार कर सकता है।निवेशकों के लिए सलाहएक्सपर्ट्स ने निवेशकों को “Buy on Dips” यानी गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, “जब तक ग्लोबल व्यापारिक तनाव में कोई ठोस समाधान नहीं आता, तब तक सोना निवेशकों के लिए एक सुरक्षित और लाभदायक विकल्प बना रहेगा।”यह भी पढ़ें- इन 5 मिडकैप शेयरों पर विदेशी निवेशकों का बढ़ा भरोसा, मार्च तिमाही में बढ़ाई हिस्सेदारीडिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.