ट्रेंडिंग
'कोई भी किसी का ऑनलाइन वोट नहीं काट सकता' चुनाव आयोग ने ज्ञानेश कुमार के खिलाफ राहुल गांधी के आरोप क... Top Trading ideas: एक्सपर्ट्स की इन बुलिश शेयरों पर लगाए दांव, पोर्टफोलियो में होगा फायदा ही फायदा -... Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'वोट चोरी' के दिए सबूत! CEC ज्ञाने... Poonawalla Fincorp Shares: प्रमोटर ने खरीदे इतने शेयर, 14% उछलकर शेयर पहुंचे एक साल के नए हाई पर - p... Boat AI smartwatch Launches: boAt की पहली AI स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹3,299 से शुरू - boat laun... DMart Share Price: चार वजहों से यूबीएस ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, उछल पड़ा डीमार्ट - avenue supermarts... 'आतंकियों के जनाजे में अफसरों को जाने का दिया था आदेश...', जैश कमांडर के बयान से बेनकाब हुए असीम मुन... Market insight: खपत से जुड़े शेयरों के दम पर बाजार में बनी रहेगी तेजी, IT और कैपेक्स से जुड़ी कंपनिय... Rupee Vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 88.01 पर आया - rupe... शेयर बाजार में लौट रही तेजी? 11 महीने के हाई पर पहुंची BSE पर लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू - b...

Gold Rate: कितने कैरेट की गोल्ड ज्वैलरी खरीदना है सही? 24, 22 या 18 कैरेट गोल्ड में क्या है सही – gold rate which karat gold jewelry should you buy whats better 24k 22k or 18k gold

2

Gold Rate: भारत में सोना सिर्फ गहनों और शौक का हिस्सा नहीं, बल्कि शादी-ब्याह, त्योहार और निवेश के लिए सबसे भरोसेमंद ऑप्शन माना जाता है। लेकिन जब सोना खरीदने की बात आती है तो कितने कैरेट का सोना लें, ये सवाल सबसे पहले आता है। अब गोल्ड का रेट 1,12,000 रुपये के ऊपर पहुंचने के बाद कैरेट का महत्व बढ़ने लगा है। गोल्ड का कैरेट कम होने से ज्वैलरी सस्ती हो जाती कैरेट दरअसल सोने की शुद्धता बताता है। उसी पर उसकी मजबूती और कीमत भी निर्भर करती है।24 कैरेट यानी करीब 99.9% शुद्ध सोना होता है। इसका रंग गहरा पीला और चमक अलग ही होती है। निवेश के लिहाज से 24 कैरेट सोना कॉइन और बार बेस्ट है क्योंकि इसमें मिलावट लगभग न के बराबर होती है। लेकिन इसकी कमजोरी भी यही है। ये बहुत मुलायम होता है। अंगूठी, ब्रेसलेट या रोजाना इस्तेमाल होने वाले गहनों में ये जल्दी मुड़ या खरोंच सकता है। इसलिए गहनों में इसका इस्तेमाल कम ही होता है।22 कैरेट सोना करीब 91.6% शुद्ध होता है और इसमें थोड़ी-सी कॉपर या सिल्वर मिलाई जाती है ताकि ये मजबूत बने। भारत में ज्यादातर गहने इसी कैरेट के होते हैं, चूड़ियां, हार, मंगलसूत्र या शादी के सेट। ये रोजाना पहनने लायक भी होता है और इसकी रीसेल वैल्यू भी अच्छी रहती है। यही वजह है कि लोग गहनों के लिए सबसे ज्यादा 22 कैरेट को पसंद करते हैं।18 कैरेट सोना लगभग 75% शुद्ध होता है और बाकी हिस्सा तांबा, चांदी या अन्य धातुओं का होता है। ये सबसे ज्यादा मजबूत माना जाता है और डिजाइनर ज्वेलरी में खूब इस्तेमाल होता है। खासकर जब गहनों में हीरे, पन्ना या कोई और रत्न जड़े हों, तब 18 कैरेट सबसे सही रहता है क्योंकि इसमें स्टोन निकलने का डर कम होता है। इसका रंग थोड़ा हल्का होता है और ये मॉडर्न लुक पसंद करने वालों को पसंद आता है।कीमत में अंतरइंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक ये है गोल्ड कीमत24K सोना: करीब 1,09,511 रुपये22K सोना: करीब 1,00,312 रुपये18K सोना: करीब 82,133 रुपयेयानी जितनी ज्यादा शुद्धता, उतनी ज्यादा कीमत।सही चुनाव कैसे करें?निवेश के लिए: 24 कैरेट कॉइन और बार बेस्ट। गहनों के लिए: 22 कैरेट सही रहेगा।डिजाइनर और स्टोन जड़े गहनों के लिए: 18 कैरेट सबसे अच्छा है।