Gold Rate Today: सोने में गिरावट के बाद आज आई तेजी, जानिये क्या रहा 10 ग्राम गोल्ड का दाम – gold rate today sone ka bhav 26 march 2025 check latest gold rate
Gold Rate Today: चार दिन की लगातार गिरावट के बाद बुधवार को सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 235 रुपये की बढ़त के साथ 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह 1,500 रुपये बढ़कर 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।सोने-चांदी के दामों में सुधारअखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो बुधवार को 90,685 रुपये पर पहुंच गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 235 रुपये बढ़कर 90,235 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। कारोबारियों का कहना है कि हाल के नुकसान के बाद रिटेल विक्रेताओं की ताजा खरीदारी और वैश्विक बाजारों में मजबूती के कारण सोने की कीमत में यह सुधार देखा गया है।वैश्विक बाजार में भी तेजीअंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने में मजबूती देखने को मिली। हाजिर सोना 0.16 प्रतिशत बढ़कर 3,024.96 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि कॉमेक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना वायदा 3,059.10 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में बढ़े निवेश ने इसकी कीमत को सहारा दिया है। इसके अलावा, अमेरिका में आगामी शुल्क फैसले को लेकर अनिश्चितता भी सोने की कीमतों को समर्थन दे रही है।इंदौर में भी बढ़े दामइंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में भी बुधवार को सोने और चांदी के दाम में तेजी देखी गई। सोने की कीमत 50 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 89,750 रुपये पर पहुंच गई, जबकि चांदी 800 रुपये चढ़कर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी सिक्का भी 1,100 रुपये प्रति नग पर रहा। वैश्विक कारकों और निवेशकों की रुचि के चलते आने वाले दिनों में भी सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।