Gold Rate Today: होली से पहले सोने में मामूली तेजी, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट – gold rate today in delhi before holi why gold price risign 10 gram gold price delhi sone ka bhav indore
Gold Rate Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। मामूली खुदरा लिवाली और गहनों की बढ़ती मांग के चलते सोने की कीमत में 60 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जबकि चांदी 1,300 रुपये महंगी होकर तीन हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सोने और चांदी की कीमतों में जारी तेजी से निवेशकों और सर्राफा कारोबारियों के लिए यह अच्छा मौका हो सकता है।सोने के दाम में मामूली बढ़त99.9% शुद्धता वाला सोना बुधवार को 60 रुपये चढ़कर 88,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पहले यह 88,790 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 60 रुपये बढ़कर 88,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।संबंधित खबरेंचांदी ने बनाया नया रिकॉर्डचांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला। यह 1,300 रुपये की तेजी के साथ 1,00,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो लगभग तीन हफ्तों का उच्चतम स्तर है। पिछले दिन यह 98,900 रुपये प्रति किलोग्राम थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी का हालअंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 2,915.73 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा।कॉमेक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 2,921.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।एशियाई बाजारों में चांदी की कीमत 0.25% बढ़कर 33.03 डॉलर प्रति औंस हो गई।डॉलर में कमजोरी से सोने की कीमतों को सपोर्टअबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता के अनुसार, डॉलर के पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंचने और अमेरिकी आर्थिक अस्थिरता के चलते सोने की कीमतों में मजबूती आई है।इंदौर में भी बढ़े चांदी के दामइंदौर के स्थानीय बाजार में भी चांदी 850 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई।सोना: 87,850 रुपये प्रति 10 ग्रामचांदी: 98,400 रुपये प्रति किलोग्रामचांदी सिक्का: 1,100 रुपये प्रति नगSBI Amrit Kalash: 400 दिनों की FD पर कितना मिलेगा ब्याज, अगर 1,00,000 रुपये किये गए