Gold Rate Today: आज 2 मई को सस्ता हुआ सोना, जानिये शुक्रवार को कितनी कम हुई गोल्ड की कीमत – gold rate today on 2 may 2025 friday sone ka bhav delhi rajsthan indore haridwar bihar
Gold Rate Today: आज 2 मई 2025 को सोना 250 रुपये तक सस्ता हुआ है। कल सोने के भाव में 2,300 रुपये की गिरावट आई थी। सोने के भाव ने 22 अप्रैल को 1,00,000 रुपये के स्तर को छुआ था लेकिन उसके बाद से सोने के भाव में लगातार करेक्शन आया है। आज सोने का भाव कल की तुलना में करीब 2500 रुपये तक कम हुआ है। 22 कैरेट सोने का दाम 87,550 रुपये और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 95,600 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 1 लाख रुपये के भाव के नीचे आ गई है। चांदी का दाम 98,000 रुपये पर कारोबार कर रही है।क्या अभी गोल्ड में निवेश का बेस्ट टाइम या करें इंतजार22 अप्रैल को गोल्ड 1,00,000 रुपये के स्तर पर था लेकिन उसके बाद से गोल्ड अभी तक 1 लाख रुपये के स्तर पर नहीं आया और इसमें लगातार करेक्शन आ रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या सोने में गिरावट का दौर आगे भी जारी रहेगा? क्या ये गोल्ड में निवेश का सही समय है। सोने का भाव 95,000 रुपये के स्तर पर आ चुका है।संबंधित खबरेंदिल्ली-मुंबई में सोने का रेटशुक्रवार 2 मई 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम 87,750 रुपये और 24 कैरेट सोना 95,660 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई में 22 कैरेट सोना 87,550 रुपये और 24 कैरेट सोना 95,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट दिल्ली 87,750 95,660 चेन्नई 87,550 95,660 मुंबई 87,550 95,510 कोलकाता 87,750 95,510 जयपुर 87,750 95,660 नोएडा 87,750 95,660 गाजियाबाद 87,750 95,660 लखनऊ 87,750 95,660 बंगलुरु 87,550 95,510 पटना 87,7550 95,510 चांदी का रेटशुक्रवार 2 मई 2025 को चांदी का भाव 98000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। चांदी का दाम काफी समय के बाद एक लाख रुपये के नीचे आया है। कल की तुलना में चांदी के दाम में 1,000 रुपये की गिरावट आई है। कैसे तय होती हैं सोने की कीमत?भारत में सोने की कीमत कई वजहों से बदलती रहती है, जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम, सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव। सोना सिर्फ निवेश का जरिया नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं और त्योहारों का भी अहम हिस्सा है। खासकर शादी और त्योहारों के समय इसकी मांग बढ़ जाती है।नए ITR फॉर्म में बड़े बदलाव, वेतनभोगी-छोटे निवेशक अब आसानी से फाइल कर पाएंगे रिटर्न