ट्रेंडिंग
ITR Filing 2025: सभी इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म नोटिफाई, जानिए क्या हुए हैं अहम बदलाव - itr filing 2025... PNB हाउसिंग फाइनेंस ने लॉन्च किया फिक्स्ड रेट नॉन-होम लोन, 10% से शुरू होगा इंटरेस्ट - pnb housing f... इनकम टैक्स विभाग ने अचानक बढ़ी कमाई के लिए भेजा नोटिस? क्या है इसका मतलब, कैसे दें जवाब? - why you g... क्रेडिट कार्ड में क्यों होती है एक्सपायरी डेट, क्या होता है CVV का मतलब? जानिए हर एक डिटेल - credit ... Gold Rate Today: गोल्ड में एक दिन में आई 3400 रुपये की गिरावट, यहां जानिये कारण - gold rate today 12... केनरा बैंक, BOB और PNB ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! घटाया MCLR, जानिये कितनी कम होगी होम लोन EMI - can... Explained: छोटा घर खरीदकर भी पूरा कर सकते हैं बड़े घर का सपना, समझिए प्रॉपर्टी लैडरिंग का पूरा हिसाब... Business Idea: छोटी सी मशीन से शुरू करें बड़ा बिजनेस, कम लागत में होगा जबरदस्त मुनाफा - earn money f... बस और प्लेन से नेपाल जाने वालों के लिए अलग-अलग नियम, आप कितना कैश लेकर जा सकते हैं नेपाल - indian to... AYUSH Health Insurance: आयुर्वेद, योग और होम्योपैथी से इलाज कराने पर मिलेगा बीमा कवर? जानिए क्या हैं...

Gold Rate Today: गोल्ड में एक दिन में आई 3400 रुपये की गिरावट, यहां जानिये कारण – gold rate today 12 may 2025 sone ka bhav gold falls rupees 3400 check reasons

2

Gold Rate Today: सोने के भाव में एक दिन में 3,400 रुपये की गिरावट आ गई है। अमेरिका के चीन के इंपोर्ट पर ड्यूटी बढ़ाने के 90 दिन तक रोकने की घोषणा के बाद कारोबारियों ने सुरक्षित निवेश विकल्प यानी सोने से हटकर खरीदारी की। इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 3,400 रुपये की भारी गिरावट के साथ 96,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई।अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 3,400 रुपये गिरकर 96,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यह 23 जुलाई, 2024 को सोने की कीमतों में 3,350 रुपये की गिरावट के बाद से 10 माह की सबसे बड़ी गिरावट है। शनिवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 99,950 रुपये और 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (जिंस) राहुल कलंत्री ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति के संकेत और भारत-पाकिस्तान सहित भू-राजनीतिक तनाव में कुछ राहत के बीच सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है। साथ ही चांदी की कीमतें शनिवार के बंद भाव 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम से 200 रुपये टूटकर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं।संबंधित खबरेंवीकेंड में जिनेवा में व्यापार वार्ता के बाद, अमेरिका ने चीनी वस्तुओं पर अपनी 145 प्रतिशत शुल्क दर को घटाकर 30 प्रतिशत करने पर सहमति व्यक्त की, जबकि चीन ने 90 दिन की पीरियड के लिए अमेरिकी वस्तुओं पर अपनी दर को घटाकर 10 प्रतिशत करने पर सहमति व्यक्त की। दुनिया की छह प्रमुख करेंसी की तुलना में डॉलर की मजबूती मापने वाला, डॉलर इंडेक्स 1.42 प्रतिशत बढ़कर 101.76 पर कारोबार कर रहा है।एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट जतिन त्रिवेदी के अनुसार, रूस और यूक्रेन के बीच संभावित संघर्ष विराम के संकेतों और भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर सहमति बनने से भू-राजनीतिक तनाव कम हुआ है।त्रिवेदी ने कहा कि इन घटनाक्रमों से सोने में भारी मुनाफावसूली हुई, जो पहले वैश्विक अनिश्चितता के कारण चढ़ गया था। शेयर बाजारों में मजबूत तेजी ने भी सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की अपील को प्रभावित किया। वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना तीन प्रतिशत से अधिक गिरकर 3,218.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर चांदी 1.19 प्रतिशत गिरकर 32.33 डॉलर प्रति औंस रह गई।जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में उपाध्यक्ष शोध प्रणव मेर ने कहा कि इस सप्ताह के अंत में, निवेशक मुद्रास्फीति रिटेल रेट और उपभोक्ता भावनाओं सहित अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.