Gold Rate Today: सोना 91000 रुपये के पार, जानें क्यों आई गोल्ड रेट में तेजी – gold rate today sone ka bhav delhi gold price up gold price
Gold Rate Today: वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 365 रुपये बढ़कर 91,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पहले बुधवार को सोना 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 365 रुपये चढ़कर 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।चांदी के दाम भी बढ़ेसोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी 200 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई। अब चांदी 1,01,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो बुधवार को 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी।संबंधित खबरेंकीमतों में तेजी की वजहएचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, अमेरिका द्वारा घोषित नए वाहन शुल्क के कारण वैश्विक जोखिम धारणा बढ़ी है, जिससे सोने की कीमत में बढ़त बनी हुई है।अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना 34.77 डॉलर बढ़कर 3,054.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो अब तक के रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब है।एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक जतीन त्रिवेदी ने बताया कि अमेरिका के जीडीपी आंकड़ों में गिरावट और संभावित नए शुल्क के कारण सोने की कीमतें 3,050 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंची हैं।अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि अमेरिकी नीतियों को लेकर बढ़ती चिंताओं और वैश्विक अस्थिरता के कारण केंद्रीय बैंक सोना जमा कर रहे हैं, जिससे इसकी मांग बनी हुई है।आगे क्या होगा?निवेशकों की नजर अब शुक्रवार को जारी होने वाले अमेरिकी व्यक्तिगत उपभोग व्यय (PCE) आंकड़ों पर है, जो फेडरल रिजर्व की अगली मौद्रिक नीति की दिशा तय करेगा। इसके अलावा, बाजार फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के बयानों पर भी नजर रखेगा, जो भविष्य की ब्याज दरों और वित्तीय नीतियों को प्रभावित कर सकते हैं।