Gold Rate Today: होली से पहले सोने ने बनाया रिकॉर्ड, जानिये कितना महंगा हुआ गोल्ड – gold rate today 13 march 2025 thursday holika dahan sone ka bhav delhi indore gold price
Gold Price Today: दिल्ली में सोना-चांदी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। होली से पहले सोने-चांदी में जबरदस्त उछाल आया है। दिल्ली में सोना 89,500 रुपये और चांदी 1,01,200 रुपये पर है। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के चलते गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गयी। ये अब तक का गोल्ड का रिकॉर्ड स्तर है।वहीं, चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये बढ़कर 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले पांच महीनों का उच्चतम स्तर है।दिल्ली में सोने-चांदी के दाम99.9% शुद्धता वाला सोना – 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम99.5% शुद्धता वाला सोना – 89,050 रुपये प्रति 10 ग्रामसंबंधित खबरेंचांदी – 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम (1,000 रुपये की बढ़ोतरी)बुधवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव 88,850 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि 99.5% शुद्धता वाला सोना 88,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।इंदौर में भी बढ़े सोने-चांदी के दामइंदौर के सर्राफा बाजार में भी सोना 350 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी में 200 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ और यह 98,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।चांदी सिक्का – 1,100 रुपये प्रति नगकीमतों में बढ़ोतरी की वजहएचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एक्सपर्ट सौमिल गांधी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें निवेशकों की सुरक्षित संपत्तियों की ओर बढ़ती रुचि और नरम अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों के कारण रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 11.67 डॉलर बढ़कर 2,946.44 डॉलर प्रति औंस हो गया। निवेशकों की नजर अब अमेरिका के साप्ताहिक बेरोजगारी आंकड़ों और उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) रिपोर्ट पर है, जिससे आगे के आर्थिक रुझानों का अंदाजा लगाया जा सकेगा।