ट्रेंडिंग
Aamir Khan: नए रिलेशनशिप में आमिर खान, गर्लफ्रेंड गौरी संग मनाया जन्मदिन, मीडिया से कराया रूबरू? - a... CBSE ने छात्रों को दी बड़ी राहत, 15 मार्च को होली के कारण छूट गई बोर्ड परीक्षा तो कोई बात नहीं, मिले... 'उत्तर भारत में एक महिला 10 पुरुषों से शादी कर सकती है': स्टालिन के मंत्री का शर्मनाक बयान, जीभ काटन... Bhagyashree Injury: पिकलबॉल खेलते समय भाग्यश्री के साथ हुआ बड़ा हादसा, सर्जरी के बाद लगे इतने टांके!... मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में दर्ज होगी FIR, ₹1300 करोड़ के घोटाले का... SBI बैंक ने होली से पहले ग्राहकों को दी राहत, नहीं बढ़ाया MCLR, जानिये क्या कम होगी EMI? - sbi india... Gold Rate Today: होली से पहले सोने ने बनाया रिकॉर्ड, जानिये कितना महंगा हुआ गोल्ड - gold rate today ... 15 मार्च है एडवांस टैक्स भरने की आखिरी तारीख, बचे हैं बस 3, वरना देनी पड़ेगी पेनाल्टी - advance tax ... 'कोरोनावायरस गलती से चीन की लैब से लीक होने की 80-90% संभावना', जर्मनी की जासूसी एजेंसी ने फिर छेड़ा... Ranya Rao Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस रान्या राव को उनके IPS पिता कर रहे थे मदद! कर्नाटक सोना तस्क...

Gold Rate Today: होली से पहले सोने ने बनाया रिकॉर्ड, जानिये कितना महंगा हुआ गोल्ड – gold rate today 13 march 2025 thursday holika dahan sone ka bhav delhi indore gold price

4

Gold Price Today: दिल्ली में सोना-चांदी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। होली से पहले सोने-चांदी में जबरदस्त उछाल आया है। दिल्ली में सोना 89,500 रुपये और चांदी 1,01,200 रुपये पर है। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के चलते गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गयी। ये अब तक का गोल्ड का रिकॉर्ड स्तर है।वहीं, चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये बढ़कर 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले पांच महीनों का उच्चतम स्तर है।दिल्ली में सोने-चांदी के दाम99.9% शुद्धता वाला सोना – 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम99.5% शुद्धता वाला सोना – 89,050 रुपये प्रति 10 ग्रामसंबंधित खबरेंचांदी – 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम (1,000 रुपये की बढ़ोतरी)बुधवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव 88,850 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि 99.5% शुद्धता वाला सोना 88,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।इंदौर में भी बढ़े सोने-चांदी के दामइंदौर के सर्राफा बाजार में भी सोना 350 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी में 200 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ और यह 98,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।चांदी सिक्का – 1,100 रुपये प्रति नगकीमतों में बढ़ोतरी की वजहएचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एक्सपर्ट सौमिल गांधी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें निवेशकों की सुरक्षित संपत्तियों की ओर बढ़ती रुचि और नरम अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों के कारण रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 11.67 डॉलर बढ़कर 2,946.44 डॉलर प्रति औंस हो गया। निवेशकों की नजर अब अमेरिका के साप्ताहिक बेरोजगारी आंकड़ों और उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) रिपोर्ट पर है, जिससे आगे के आर्थिक रुझानों का अंदाजा लगाया जा सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.