Gold Rate Today: सोना 91000 रुपये के करीब पहुंचा, आखिर कहां जाएगी सोने की कीमत? – gold rate today gold prices reach near rupees 91000 should you invest in gold today
सोने ने 28 मार्च को ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना दिया। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत बढ़कर 90,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। सोने की कीमतें उम्मीद से तेज बढ़ रही हैं। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में भी सोने में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। गोल्ड फ्यूचर्स 312 रुपये यानी 0.35 फीसदी बढ़कर 88,696 रुपये पर चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है। स्पॉट गोल्ड 3,079.01 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 3,086.80 डॉलर प्रति औंस पर था। सवाल है कि आखिर सोने की कीमतें कहां तक जाएंगी?एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी से दुनिया में ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है। इससे सोने में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। गोल्ड को निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है। इसलिए दुनिया में उथल-पुथल की स्थिति बढ़ने पर सोने की कीमतें चढ़नी लगती हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। अब यह 3,100 डॉलर प्रति औंस के काफी करीब पहुंच गया है।गोल्ड के लिए साल 2025 शानदार दिख रहा है। गोल्ड इस साल के पहले तीन महीनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15.4 फीसदी और इंडिया में 14 फीसदी चढ़ चुका है। किसी दूसरे एसेट्स ने इस दौरान इतना रिटर्न नहीं दिया है। गोल्ड में शायद ही पहले कभी ऐसी तेजी आई होगी। बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने गोल्ड के लिए अपना टारगेट बढ़ा दिया है। उसने कहा है कि अगले साल गोल्ड की कीमत 3,305 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर गोल्ड में इनवेस्टमेंट डिमांड इसी तरह से बढ़ती रही तो इसका भाव अगले दो साल में 3,500 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।संबंधित खबरेंBofA ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि अभी दुनिया के केंद्रीय बैंकों के रिजर्व में गोल्ड की हिस्सेदारी 10 फीसदी है। यह बढ़कर 30 फीसदी तक जा सकता है। हालांकि, बैंक ऑफ अमेरिका ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि अगर अमेरिका फिस्कल कंसॉलिडेशन के रास्ते पर चलता है, जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ता है और दुनिया में बड़े देशों की सरकारें आपस में सहयोग करने के लिए तैयार हो जाती हैं तो गोल्ड में तेजी पर ब्रेक लग सकता है।फाइनेंशियल एडवाइजर्स का कहना है कि निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में गोल्ड को शामिल करना चाहिए। निवेशक 10-15 फीसदी निवेश गोल्ड में कर सकते हैं। इससे पोर्टफोलियो को डायवर्सिफायड बनाने में मदद मिलेगी। अब गोल्ड में निवेश करना बहुत आसान हो गया है। निवेशक घर बैठे गोल्ड ईटीएफ और म्यूचुअल फंडों की गोल्ड स्कीम में निवेश कर सकते हैं। हालांकि, गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है। लेकिन, म्यूचुअल फंड की गोल्ड स्कीम में बगैर डीमैट अकाउंट के निवेश किया जा सकता है।