ट्रेंडिंग
मुंबई एयरपोर्ट से यात्रा करना हो जाएगा महंगा, यात्रियों को अब चुकाने होंगे ज्यादा पैसे - travelling ... Marriage Loan: शादी के लिए लोन ले रहे हैं? इन 5 बातों पर जरूर करें गौर - marriage loan tips 5 things... Gold rate today: ट्रंप के बड़ी ट्रेड डील के ऐलान की उम्मीद से गोल्ड फिसला, क्या यह खरीदने का सही वक्... रिटायरमेंट प्लानिंग में हो रही दिक्कत? 4% रूल का करें इस्तेमाल और इन बातों का रखें ध्यान - retiremen... आज रात नहीं मिलेगी HDFC Bank की ऑनलाइन सर्विस, यहां जानें टाइमिंग - hdfc bank online service will no... PF के योगदान, निकासी और ब्याज पर कैसे लगता है टैक्स? क्या हैं कर्मचारी और नियोक्ता के लिए नियम? - ep... स्टार्टअप लोन: भारत में स्टार्टअप बिजनेस के लिए सरकारी लोन स्कीम्स Gold Rate Today: गोल्ड में मिलाजुला रुख, क्या आपको खरीदना चाहिए? - gold rate today gold prices show ... केंद्रीय कर्मचारियों के लिए है यूनिफाइड पेंशन स्कीम, यहां जानें आपकी सैलरी से हर महीने UPS के लिए कि... पिता ने बेची परिवार की जमीन, बच्चों ने किया कोर्ट केस! 31 साल चले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ...

Gold rate today: ट्रंप के बड़ी ट्रेड डील के ऐलान की उम्मीद से गोल्ड फिसला, क्या यह खरीदने का सही वक्त है? – gold rate today gold slips as donald trumps hints a big trade deal with britain today should you invest in gold

2

सोने में 8 मई को बड़ी गिरावट आई। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स गिरावट के साथ खुला। फिर यह पूरे दिन दबाव में बना रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सुबह मजबूती दिखा रहा सोना बाद में दबाव में आ गया। बताया जाता है कि इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वह बयान है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह ब्रिटेन के साथ ट्रेड डील का ऐलान कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो  टैरिफ वॉर में कमी आएगी।देश और विदेश में फिसला सोनाMCX में शाम में गोल्ड फ्यूचर्स (Gold Futures) 470 रुपये यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 96,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.6 फीसदी गिरकर 3,344 डॉलर प्रति औंस था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,350 डॉलर प्रति औंस था। विजडमट्री के कमोडिटीज स्ट्रेटेजिस्ट नितेश शाह ने कहा, “यह कनफर्म माना जा रहा है कि कि अमेरिका ट्रेड डील का ऐलान करने जा रहा है। इससे डॉलर में मजबूती आएगी। इसका मतलब है कि सोने की चमक घटेगी।”संबंधित खबरेंट्रेड डील के ऐलान की उम्मीद से सोने पर दबावट्रंप के 8 मई को भारतीय समय के मुताबिक देर शाम ब्रिटेन के साथ ट्रेड डील का ऐलान करने की उम्मीद है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर एक पोस्ट किया है। इसमें कहा गया है कि एक बड़ी डील के ऐलान के लिए वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उधर, अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर स्विट्जरलैंड में बातचीत होने वाली है। अगर यह बातचीत सफल रहती है तो ट्रेड वॉर काफी हद तक खत्म हो सकता है। ऐसे में सोने की डिमांड पर असर पड़ सकता है।इंडिया में गोल्ड की डिमांड बढ़ने के आसारसोने को निवेश का सबसे सुरक्षित माध्यम माना जाता है। इस साल सोने में जबर्दस्त तेजी की वजह जियो पॉलिटिकल टेंशन और ट्रेड वॉर है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर इंडिया और पाकिस्तान के साथ लड़ाई बढ़ती है तो इंडिया में गोल्ड की डिमांड बढ़ सकती है। सैक्सो बैंक के कमोडिटी स्ट्रेटेजी के हेड ओले हैनसेन ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बढ़ते टेंशन का असर सोने की डिमांड पर पड़ सकता है। लेकिन, इससे डिमांड कितनी बढ़ेगी यह बताना मुश्किल है।यह भी पढ़ें: Investment Tips: पाकिस्तान के साथ युद्ध भड़कने के संकेत, निवेशकों को इन बातों का रखना होगा खास ध्यानआपको क्या करना चाहिए?एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने पर फिलहाल दबाव दिख रहा है। लेकिन इसका आउटलुक पॉजिटिव है। निवेशकों को इसे सबसे सुरक्षित निवेश का जरिया मानते हुए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए। इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में 10-15 फीसदी तक सोना हो सकता है। आज सोने में निवेश करना काफी आसान हो गाय है। गोल्ड ईटीएफ और म्यूचुअल फंड की गोल्ड स्कीम में घर बैठे निवेश किया जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह कि SIP से भी इनमें निवेश किया जा सकता है। निवेशक हर महीने अपनी क्षमता के हिसाब से निश्चित अमाउंट का निवेश सिप के जरिए गोल्ड में कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.