ट्रेंडिंग
रायपुर -बिलासपुर में पारा 41 डिग्री पर शाम होते ही छाए बादल अभी तक नहीं शुरू हुआ Tesla की सस्ती कारों का प्रोडक्शन, अब आगे ये है उम्मीद - tesla to delay us laun... Bareilly Murder Case: 4 बच्चों की मां ने पति को चाय में दिया जहर, फिर प्रेमी के साथ गला घोंटकर कर दी... Mukul Agrawal Portfolio: मार्च तिमाही में एक नए स्टॉक की एंट्री, 5 में हिस्सेदारी आई 1% के भी नीचे -... Bihar Election 2025: बिहार में रेलवे देगा चुनावी तोहफा, वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस समेत 6 ट्रे... JEE Mains Result 2025 Out: जेईई मेन के नतीजे घोषित, किसने मारी बाजी? टॉपर्स की लिस्ट और कटऑफ जानें य... Delhi Building Collapsed: दिल्ली के मुस्तफाबाद में ढह गई 4 मंजिला इमारत, 25 लोगों के मलबे में दबे हो... Business Idea: नौकरी के साथ शुरू करें यह सदाबहार बिजनेस, रोजाना होगी तगड़ी कमाई - business idea star... UK Board 10th and12th Result 2025: आज इस समय जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ... Aaj Ka Rashifal: जानें कैसा होगा आपका शनिवार का दिन, क्या कहता है आपका राशिफल - aaj ka rashifal horo...

Gold Rate Today: दिल्ली में रिकॉर्ड हाई पर सोना! अक्षय तृतीया से पहले लगातार महंगा हो रहा है गोल्ड – gold rate today before akshaya tritiya gold rate on record high 17 april gold rate

4

Gold Rate Today: गुरुवार को सोने की कीमत एक बार फिर बढ़ गई और यह 70 रुपये की तेजी के साथ 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। सर्राफा बाजार में ये बढ़त मजबूत ग्लोबल डिमांड यानी अंतरराष्ट्रीय मांग की वजह से देखने को मिली।बुधवार को भी सोने की कीमत 1,650 रुपये की भारी तेजी के साथ 98,100 रुपये तक पहुंच गई थी, जो कि एक रिकॉर्ड था। 99.5% शुद्धता वाला सोना अब 70 रुपये बढ़कर 97,720 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इस समय सोना निवेश के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प बनता जा रहा है। लेकिन चांदी में गिरावट को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता – हो सकता है कि आने वाले दिनों में चांदी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे दे।क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत?संबंधित खबरेंअबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता का कहना है कि डॉलर की कमजोरी, अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक तनाव और वैश्विक मंदी की आशंकाओं ने सोने को फिर से सबसे सुरक्षित निवेश बना दिया है। उन्होंने कहा कि जब बाजार में अनिश्चितता बढ़ती है, तो निवेशक शेयर और करेंसी से पैसा निकालकर सोने में लगाते हैं।चिंतन मेहता ने यह भी बताया कि प्रमुख ग्लोबल बैंक भी अब सोने पर भरोसा दिखा रहे हैं। ये दिखाता है कि बाकी निवेश साधनों जैसे शेयर, बॉन्ड और डॉलर से लोगों का भरोसा थोड़ा कम हुआ है।चांदी की कीमत में गिरावटजहां एक ओर सोना नई ऊंचाई पर पहुंच गया है, वहीं चांदी सस्ती हो गई है। गुरुवार को चांदी की कीमत 1,400 रुपये गिरकर 98,000 रुपये प्रति किलो रह गई। बुधवार को चांदी की कीमत 99,400 रुपये प्रति किलो थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या हो रहा है?विदेशी बाजारों में सोना 3,357.81 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह 3,328.84 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।कोटक सिक्योरिटीज की जानकार कायनात चैनवाला ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख ने यह चेतावनी दी है कि अमेरिका की व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर डाल सकती है। इसी डर की वजह से निवेशक तेजी से सोने की ओर बढ़ रहे हैं।आगे क्या होगा?एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने बताया कि अब सभी की नजर अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों पर है, जैसे बेरोजगारी और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन से जुड़े रिपोर्ट्स। इनका असर आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों पर पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.