Gold Rate Today: गोल्ड में तूफानी तेजी, क्या सोने के अच्छे दिन लौटने लगे हैं? – gold rate today gold surges on trump tariff policy has gold good days come back
सोने में 10 अप्रैल को तूफानी तेजी दिखी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का असर सोने पर पड़ा है। इनवेस्टर्स की दिलचस्पी सोने में बढ़ी है। अमेरिका ने चीन पर ज्यादा टैरिफ लगाया। चीन ने भी इसका जवाब दिया। इससे दोनों देशों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि, ट्रंप ने दूसरे देशों पर टैरिफ 90 दिनों के लिए टाल दिया है। इसके बावजूद निवेशकों में डर का माहौल है, जिससे वे गोल्ड खरीद रहे हैं।यूएस गोल्ड फ्यूचर्स में 2.2 फीसदी उछालइंडियन मार्केट में 10 अप्रैल को महावीर जंयती की छुट्टी है। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में आधे दिन की छुट्टी है। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold जोरदातर तेजी देखने को मिली। स्पॉट गोल्ड 1.5 फीसदी चढ़कर 3,129.33 डॉलर प्रति औंस था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 2.2 फीसदी चढ़कर 3,145.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 9 अप्रैल को गोल्ड में अक्टूबर 2023 के बाद एक दिन की सबसे बड़ी तेजी आई थी।संबंधित खबरेंअमेरिका-चीन में टकराव से बढ़ी सोने की चमकट्रंप ने 9 अप्रैल को कहा था कि वह चीन पर टैरिफ 104 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि अमेरिका और चीन के बीच टकराव बढ़ रहा है। आर्थिक मैदान पर शुरू हुई इस लड़ाई के आगे खतरनाक रूप लेने की आशंका बढ़ गई है। इससे निवेशकों में डर बढ़ा है। अगर अमेरिका और चीन में वर्चस्व की यह लड़ाई बढ़ती है तो इसके गंभीर नतीजें होंगे। इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा।3200 डॉलर तक जा सकता है भावMarex में एनालिस्ट एडवॉर्ड मीर ने कहा, “अगर आगे ग्रोथ में सुस्ती दिखती है तो इसका मतलब है कि इंटरेस्ट रेट में कमी आ सकती है। इससो गोल्ड की कीमतों में तेजी दिखेगी। इसकी वजह यह है कि आगे इनफ्लेशन बड़ी चिंता बन सकता है। टैरिफ के चलते गुड्स की कीमतें बढ़ेंगी, जिसका असर इनफ्लेशन पर पड़ेगा।” उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक गोल्ड की कीमतें 3,200 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।यह भी पढ़ें: RBI New Gold Loan Rules: आरबीआई गोल्ड लोन के नियमों में बदलाव करेगा, जानिए आप पर इसका क्या असर पड़ेगा2025 में 18 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका सोनासोना 2025 में 18 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। इसमें ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का बड़ा हाथ है। आगे फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट घटाने की उम्मीद है। मिडिल-ईस्ट और यूक्रेन में जियोपॉलिटिकल टेंशन बना हुआ है। कई देशों के केंद्रीय बैंक गोल्ड में निवेश बढ़ा रहे हैं। इन वजहों से गोल्ड ईटीएफ में निवेश में दिलचस्पी बढ़ी है। इनवेस्टर्स को अमेरिका के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स डेटा का इंतजार है। यह आज शाम तक आएगा। 11 को प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स के डेटा आएंगे।