Gold Rate Today In India: लगातार दूसरे दिन गोल्ड महंगा, चार बड़े महानगरों में सबसे तेज इस शहर में है चांदी की चमक – gold price today in india on 22 may check current rate in delhi mumbai chennai kolkata silver price rise 2nd day in a row after one day fall
Gold Rate Today In India: एक दिन की गिरावट के बाद गोल्ड और सिल्वर की चमक आज लगातार दूसरे दिन बढ़ी है। हालांकि आज इनकी चमक में इजाफा हल्का ही हुआ है। आज राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम 10 रुपये ही महंगा हुआ है जबकि एक दिन पहले इसकी कीमत प्रति दस ग्राम 2200 रुपये बढ़ी थी। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन आज महंगी हुई है और इसके भाव इन दो दिनों में प्रति किग्रा 3100 रुपये ऊपर चढ़े हैं। चेक करें कि देश के अहम शहरों में गोल्ड किस भाव पर बिक रहा है और चारों बड़े महानगरों में चांदी कहां सबसे महंगी बिक रही है।सिटीवाइज गोल्ड के भावदेश के 10 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत क्या है, आइए जानते हैं…संबंधित खबरेंचारों बड़े महानगरों में सोने का भावदिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 97580 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 89460 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 89310 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 97430 रुपये प्रति 10 ग्राम है।बेंगलुरु और हैदराबाद में भावहैदराबाद और बेंगलुरु में भी 22 कैरेट सोने की कीमत 89310 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 97430 रुपये प्रति 10 ग्राम है।लखनऊ और पटना में भावपटना और लखनऊ में बात करें तो पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत 89360 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 97480 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि लखनऊ में 22 कैरट गोल्ड 89460 रुपये और 24 कैरट गोल्ड 97580 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है।जयपुर और अहमदाबाद में भावअहमदाबाद और जयपुर में बात करें तो अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 89360 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 97480 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि जयपुर में 22 कैरट गोल्ड 89460 रुपये और 24 कैरट गोल्ड प्रति दस ग्राम 97580 रुपये में मिल रहा है।चांदी का भावचांदी की बात करें तो लगातार दो दिनों में दिल्ली में इसके भाव प्रति किग्रा 3100 रुपये बढ़े हैं। आज 22 मई को दिल्ली में चांदी 1,00,100 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रही है। बाकी अहम महानगरों की बात करें तो मुंबई और कोलकाता में भी इसी भाव पर बिक रही है लेकिन चेन्नई में चांदी के भाव प्रति किग्रा 1,11,100 रुपये है यानी कि चारों महानगरों में सबसे महंगी चांदी चेन्नई में है।’सरकार ने शुरू की e-Zero FIR सर्विस, जानिये आम लोगों को कैसे होगा फायदा