ट्रेंडिंग
Trump Tower: गुरुग्राम में ट्रंप टावर की धूम, एक ही दिन में बिके सारे फ्लैट; करोड़ों में है कीमत - t... सोना खरीदें या बेचें? वैश्विक तनाव में नरमी के बीच क्या हो रणनीति, जानिए एक्सपर्ट से - should you bu... Electricity Bill: दिल्ली के लोगों को लगने वाला है झटका! मई से 10 फीसदी ज्यादा आएगा बिजली का बिल - el... Gold Rate Today: दिल्ली में महंगा हुआ सोना, यहां जानें सोने-चांदी का रेट - gold rate today gold pric... ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में इन बातों का जरूर रखें ध्यान, फिर बाद में नहीं आएगी ... बेटियों का संपत्ति में होता है बराबरी का हक! लेकिन इन मामलों में नहीं मिलती बेटी को संपत्ति - proper... IRCTC: क्या आप भी एक कंफर्म और 1 वेटिंग टिकट के साथ ट्रेन में कर रहे हैं सफर? न करें ऐसा, लग जाएगा ज... स्मॉल सेविंग्स स्कीम या फिक्स्ड डिपॉजिट, किसमें निवेश करने में ज्यादा फायदा? - fixed deposit or savi... आम जनता को बड़ी राहत, 6 साल के निचले स्तर पर आई महंगाई; खाने-पीने की चीजों के घटे दाम - retail infla... पुराने ITR की क्यों पड़ती है जरूरत, क्या है डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस; जानिए पूरी डिटेल - how to ...

Gold Rate Today: क्या गोल्ड में तेजी का दौर खत्म हो चुका है? – gold rate today is phase of rally in gold now over know what does expert say

3

मैं बुलियन (सोना और चांदी) में निवेश का बड़ा समर्थक रहा हूं। यह इनफ्लेशन के असर से बचाने में मदद करता है। मैंने पहले भी इस बारे में लिखा है। मैंने यहां तक कहा है कि आपको अपने कुल इनवेस्टमेंट का 20 फीसदी तक बुलियन में लगाना चाहिए। पिछली कुछ तिमाहियों में सोने में निवेश से निवेशकों ने बड़ा रिटर्न कमाया है। हालाांकि, पिछले कुछ हफ्तों से सोने पर दबाव दिखा है। इस आर्टिकल में इससे जुड़ी चिंता के बारे में बात की गई है।यह तथ्य कि सोने और चांदी की जितनी यील्ड रही है, उसकी तुलना मिडकैप स्टॉक्स से की जाती है। मैथ्स के डेटा के वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। कई ऐसी बातें हैं, जिन्हें सच मान लिया गया है। उदाहरण के लिए सूरज दिन में निकलता है और चांद रात में निकलता है। सोने में करेक्शन जरूरी हो गया था। सोने में तेजी की कई वजहें रही हैं। इनमें सबसे बड़ी वजह डर है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर और दूसरे देशों पर ज्यादा टैरिफ ने डर का माहौल बना दिया था।अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व कमोडिटी मार्केट्स में गोल्ड का बड़ा खरीदार रहा है। अब अलग-अलग देशों से अमेरिका के ट्रेड डील करने से डर का माहौल कम हो रहा है। अमेरिका और चीन के बीच का ट्रेड वॉर खत्म होने की तरफ है। इससे चिंता घटी है और सोने में जो बड़ा निवेश हो रहा था उसमी कमी आई है। इससे सोने की कीमतों में नरमी आई है। इसका मतलब यह नहीं है कि बुलियन में तेजी का दौर खत्म हो गया है।संबंधित खबरेंअमेरिका में सरकार पर कर्ज का बोझ हर तिमाही 1 लाख करोड़ डॉलर की रफ्तार से बढ़ रहा है। ट्रंप सरकार का फोकस सिर्फ टैरिफ जैसे छोटे मसलों पर रहा है। जैसे-जैसे अमेरिका पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है, उस पर इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है। इससे अमेरिका की बैलेंसशीट पर दबाव बन रहा है। इसका असर करेंसी मार्केट पर भी दिख रहा है। अमेरिकी डॉलर में कमजोरी देखने को मिली है। डॉलर में कमजोरी का असर पड़ेगा, क्योंकि अब भी दुनिया में ज्यादातर व्यापार का पेमेंट डॉलर में होता है।डॉलर के दुनिया की सबसे बड़ी रिजर्व करेंसी होने की वजह से अगर इसकी पोजीशन में किसी तरह का बदलाव आता है तो इसका असर दिखेगा। दुनिया में सबसे ज्यादा स्वीकार किए जाने वाले एसेट की बात की जाए तो गोल्ड से बेहतर निवेश दूसरा क्या है? यह भी ध्यान में रखना होगा कि दुनिया के केंद्रीय बैंकों ने किस तरह पिछले तीन सालों में गोल्ड में बड़ा निवेश किया है। गोल्ड में बड़ी गिरावट की स्थिति में ये केंद्रीय बैंक आगे आ सकते हैं और गोल्ड को गिरने से बचा सकते हैं।एमसीएक्स में गोल्ड ने 99,704 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई बनाया था। यह अप्रैल 2025 में बना था। गोल्ड में तेजी का यह दौर शुरू हुआ था, जब गोल्ड की कीमत करीब 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमत करीब 32,704 रुपये तक बढ़ी है। इससे 35 फीसदी का करेक्शन पूरी तरह से सामान्य है। कमोडिटी मार्केट्स में इस तरह का करेक्शन आम बात है। यही वजह है कि मैं बुलियन में लिवरेज्ड बाइंग की जगह डिलीवरी/फिजिकल इनवेस्टमेंट का समर्थक रहा हूं।टेक्निकल चार्ट्स सोने में 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपोर्ट का संकेत दे रहे हैं। जब तक गोल्ड 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे नहीं जाता है मैं इसकी गिरती कीमतों को लेकर अपनी नींद खराब नहीं करूंगा। मैं सितंबर 2022 से इस बारे में लिखता आ रहा हूं। मैंने सोने में थोड़े समय के लिए गिरावट देखी है। लेकिन, यह दोनों ही ने ताकत के साथ वापसी की है।विजय भंबवानी(लेखक एक प्रॉपरायटरी फर्म के फाउंडर और सीईओ हैं। यहां व्यक्त विचार उनके निजी विचार हैं। इसका इस पब्लिकेशन से कोई संबंध नहीं है।)

Leave A Reply

Your email address will not be published.