Gold Rate Today: हरे निशान पर सोने का भाव, जानिये बुधवार 17 सितंबर का सोने-चांदी का रेट – gold rate today 17 september wednesday gold price in india sone ka bhav delhi up bihar mumbai
Gold Rate Today: आज बुधवार 17 सितंबर को सोने के भाव में तेजी रही। 24 और 22 कैरेट सोने का भाव 600 रुपये तक महंगा हुआ है। 22 कैरेट सोने का भाव देश में 1,02,500 रुपये के ऊपर और 24 कैरेट सोने का भाव 1,11,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर कारोबार कर रहा है। इंटरनेशनल कारणों से सोने के भाव अपके पीक लेवल के आसपास कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में गोल्ड निवेशकों का बड़ा सवाल है कि सोने को बेचकर निकल जाएं या अभी और इंतजार करें। यहां जानें 17 सितंबर 2025 का सोने-चांदी का भाव।चांदी का भावचांदी का भाव 1,32,000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है। आज कल के मुकाबले चांदी 2000 रुपये तक सस्ती हुई है।MCX पर गोल्ड रेटबुधवार सुबह कमोडिटी बाजार में सोना-चांदी दबाव में दिखे। एमसीएक्स पर सोना 0.23% फिसलकर 1,09,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी 1.02% टूटकर 1,27,503 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मामूली गिरावट देखने को मिली। यूएस स्पॉट गोल्ड 0.2% गिरकर 3,681.23 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि मंगलवार को यह 3,702.95 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था। दिसंबर डिलीवरी के लिए यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.2% फिसलकर 3,718.90 डॉलर पर रहे।एक्सपर्ट्स का कहना है कि डॉलर में कमजोरी और फेडरल रिजर्व साल के अंत तक ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने सोने को 3,700 डॉलर के पार पहुंचाया था। हालांकि इस स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग के चलते हल्की गिरावट आई है। यदि फेड नरम रुख अपनाता है, तो सोना फिर से नए पीक पर जा सकता है।17 सितंबर का सोने का भावभारत में सोने की कीमत कैसे होती है तय?भारत में सोने की कीमतें कई कारकों पर निर्भर करती हैं, जैसे अंतरराष्ट्रीय दाम, आयात शुल्क, टैक्स और डॉलर-रुपया एक्सचेंज रेट। यही वजह है कि रोजाना सोने के रेट बदलते रहते हैं। भारतीय संस्कृति में सोना न सिर्फ गहने बल्कि निवेश और बचत का भी अहम साधन माना जाता है। शादी-ब्याह और त्योहारों में इसकी खास मांग रहती है।