Gold Rate Today: चौथे नवरात्रि के दिन नए पीक पर पहुंचा गोल्ड, जानिये क्या रहा 2 अप्रैल बुधवार को सोने का भाव – gold rate today 2 april 2025 navratri ke din sone ka bhav delhi mumbai bihar rajasthan uttar pradesh gold price
Gold Rate Today: नवरात्रि में सोना लगातार नए पीक बना रहा है। चौथे नवरात्रि के दिन दिल्ली में सोना 93,000 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। कल की तुलना में आज सोने के भाव में 1000 रुपये की तेजी नजर आ रही है। दिल्ली में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 85,000 रुपये के स्तर को पार कर गया है। यहां जानें सोने-चांदी का आज मंगलवार 2 अप्रैल 2025 का रेट।चांदी का रेट2 अप्रैल 2025 को चांदी का रेट 1,05,100 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। चांदी के भाव में करीब 2000 रुपये की तेजी आई है।संबंधित खबरेंदिल्ली-मुंबई में सोने का रेटबुधवार 2 अप्रैल 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम 85,260 रुपये और 24 कैरेट सोना 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई में 22 कैरेट सोना 85,110 रुपये और 24 कैरेट सोना 92,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। आज सोने के भाव में कल की तुलना में 1000 रुपये तक की तेजी आई है। शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट दिल्ली 85,260 93,000 चेन्नई 85,110 92,850 मुंबई 85,110 92,850 कोलकाता 85,110 92,850 सोने की कीमतों में तेजी के कारणसोने की कीमत बढ़ने की सबसे बड़ी वजह दुनिया में बढ़ती अस्थिरता है। जब हालात अनिश्चित होते हैं, तो लोग अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए सोने में निवेश करने लगते हैं। अमेरिका की नीतियों, डॉलर में उतार-चढ़ाव और बढ़ती महंगाई की चिंता से भी सोने की मांग बढ़ रही है। इसके अलावा, कई देशों के बैंक भी बड़ी मात्रा में सोना खरीद रहे हैं, जिससे इसकी कीमत और ऊपर जा रही है। यही वजह है कि सोना अब अपने रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच चुका है।कैसे तय होती हैं सोने की कीमत?भारत में सोने की कीमत कई वजहों से बदलती रहती है, जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम, सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव। सोना सिर्फ निवेश का जरिया नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं और त्योहारों का भी अहम हिस्सा है। खासकर शादी और त्योहारों के समय इसकी मांग बढ़ जाती है।केंद्र सरकार के एंप्लॉयीज आज से NPS से UPS में स्विच कर सकेंगे, जानिए नियम और शर्तें