ट्रेंडिंग
इनकम टैक्स विभाग ने अचानक बढ़ी कमाई के लिए भेजा नोटिस? क्या है इसका मतलब, कैसे दें जवाब? - why you g... क्रेडिट कार्ड में क्यों होती है एक्सपायरी डेट, क्या होता है CVV का मतलब? जानिए हर एक डिटेल - credit ... Gold Rate Today: गोल्ड में एक दिन में आई 3400 रुपये की गिरावट, यहां जानिये कारण - gold rate today 12... केनरा बैंक, BOB और PNB ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! घटाया MCLR, जानिये कितनी कम होगी होम लोन EMI - can... Explained: छोटा घर खरीदकर भी पूरा कर सकते हैं बड़े घर का सपना, समझिए प्रॉपर्टी लैडरिंग का पूरा हिसाब... Business Idea: छोटी सी मशीन से शुरू करें बड़ा बिजनेस, कम लागत में होगा जबरदस्त मुनाफा - earn money f... बस और प्लेन से नेपाल जाने वालों के लिए अलग-अलग नियम, आप कितना कैश लेकर जा सकते हैं नेपाल - indian to... AYUSH Health Insurance: आयुर्वेद, योग और होम्योपैथी से इलाज कराने पर मिलेगा बीमा कवर? जानिए क्या हैं... Old Tax System: क्या होम लोन वालों के लिए पुराना टैक्स सिस्टम अब भी फायदेमंद है? जानिये कैलकुलेशन - ... Gold Rate Today: सोने की कीमतों में क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट, आपको क्या करना चाहिए? - gold rate tod...

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट, आपको क्या करना चाहिए? – gold rate today gold slips after us china tariff deal know what should you do

6

सोने में 12 मई को बड़ी गिरावट आई। देश और विदेश दोनों मार्केट्स में गोल्ड में बिकवाली देखने को मिली। इंडिया में कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 3,565 रुपये यानी 3.69 फीसदी गिरकर 92,985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। देश और विदेश में गोल्ड की कीमतों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर बड़ी डील है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस डील के बारे में बताया। इधर, 10 मई को इंडिया और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया।अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 1.4 फीसदी गिरकर 3,277.84 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 2 फीसदी लुढ़कर 3,279.20 डॉलर प्रति औंस पर था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड की कीमतों पर सबसे ज्यादा असर ट्रेड वॉर घटने की उम्मीद से पड़ा है। अमेरिकी सरकार के अधिकारियों ने 11 मई को चीन के साथ ट्रेड डील होने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस डील से अमेरिका के व्यापार घाटे में कमी आएगी। चीन की तरफ से इस डील की पुष्टि की गई। चीन के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका के साथ डील पर सहमति बन गई है।जियोपॉलिटिकल टेंशन और टैरिफ वॉर कम होने की उम्मीद से गोल्ड में बिकवाली देखने को मिली। आम तौर पर दुनिया में उथलपुथल बढ़ने पर गोल्ड की चमक बढ़ जाती है। इसकी वजह यह है कि इसे निवेश का सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है। रिस्क बढ़ने पर लोग शेयरों से पैसे निकाल गोल्ड में लगाते हैं। रिस्क घटने पर लोग गोल्ड से पैसे निकाल शेयरों में लगाते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि 22 अप्रैल को गोल्ड की कीमतों ने ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 3,500 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। भारत में सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया था।संबंधित खबरेंब्रोकरेज फर्म रिलायंस सिक्योरिटी के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी ने कहा, “चीन के साथ टैरिफ को लेकर बातचीत में अच्छी प्रगति से डॉलर इंडेक्स चढ़ा है। स्विट्जरलैंड में दोनों देशों के बीच बीते हफ्ते के अंत में बातचीत हुई। इसका असर सोने की कीमतों पर पड़ा।” उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म में गोल्ड की कीमतों में गिरावट जारी रहने के आसार हैं। डॉलर में मजबूती का असर सोने पर पड़ेगा। इसका मतलब है कि शॉर्ट टर्म में सोना गिरकर 3,200 डॉलर तक जा सकता है। इंडिया में गोल्ड फ्यूचर्स 90,000 के नीचे पहुंच सकता है। निवेशक गिरावट पर सोने में खरीदारी कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.