Gold Trends: सोने की ऊंची कीमतों के बीच महिलाएं क्यों कर रही हैं पुराने गहनों का एक्सचेंज? जानिये कारण – gold trends why woman choosing to sell old gold to buy gold jewellery check reasons here
Gold Buying Trends: सोने की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने महिलाओं की खरीदारी की आदतों को भी बदल दिया है। जहां पहले महिलाएं त्योहारों और शुभ अवसरों पर नए गहने खरीदना पसंद करती थीं, अब वे पुराने गहनों को एक्सचेंज करके नए खरीदने को तरजीह दे रही हैं।महिलाएं नई खरीदने की जगह पुरानी ज्वैलरी कर रही है एक्सचेंजपिछले दो सालों में सोने की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। उदाहरण के लिए दो साल पहले 10 ग्राम 22 कैरेट की सोने कीमत लगभग 52,000 रुपये थी, जो अब 89,000 रुपये से ज्यादा हो गई है। वहीं, ज्वेलरी खरीदने पर मेकिंग चार्जेस लगने से 25-30% तक एक्स्ट्रा खर्च हो जाता है। ऐसे में महिलाएं सीधे नई ज्वेलरी खरीदने के बजाय पुराने गहनों को एक्सचेंज कर रही हैं।संबंधित खबरेंनहीं खरीद रही पुरानी ज्वैलरीवर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिसर्च हेड कविता चाको बताती हैं कि आज 40-45% खरीदार पुराने गहनों के एक्सचेंज के जरिए खरीदारी कर रहे हैं। वहीं, कुछ महिलाएं तो अब ऊंचे दामों की वजह से अक्षय तृतीया जैसे शुभ दिनों पर भी नई ज्वेलरी नहीं खरीद रही थी।कम वजन की ज्वैलरी का बढ़ा चलनइसके अलावा कई महिलाएं छोटे बजट में कम कैरेट की हल्की ज्वेलरी लेना पसंद कर रही हैं। कुछ महिलाएं गहनों की गोल्ड सेविंग स्कीम्स भी अपना रही हैं, जिसमें हर महीने एक तय अमाउंट जमा कर अंत में एक साथ अमाउंट से गहने खरीद रही हैं। हालांकि, जानकारों का कहना है कि ऐसी स्कीम्स में सावधानी जरूरी है। अगर ज्वेलर भरोसेमंद नहीं हुआ, तो आपकी सेविंग खतरे में पड़ सकती है।गोल्ड म्यूचुअल फंड है बेहतरएक्सपर्ट्स गोल्ड म्यूचुअल फंड में SIP करने की सलाह देते हैं, जहां आपकी अमाउंट सीधे सोने के दामों से जुड़ी रहती है और पैसे कभी भी निकाले जा सकते हैं। कुल मिलाकर, सोने की बढ़ती कीमतों के चलते महिलाएं अब ज्यादा सोच-समझकर और रणनीतिक तरीके से ज्वेलरी खरीद रही हैं, जिससे उनका भरोसेमंद निवेश बना रहे और जेब पर बोझ भी न पड़े।Bank Holiday: आज बुद्ध पूर्णिमा के दिन यहां खुले रहेंगे बैंक, इन राज्यों में बंद रहेंगी ब्रांच, चेक करें RBI की लिस्ट