BSE शेयरधारकों के लिए खुशखबरी! हर 1 शेयर पर मिलेंगे 2 बोनस, रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल – bse ltd bonus issue and stock performance details
BSE Bonus Share: BSE लिमिटेड के बोर्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए प्रत्येक एक शेयर पर दो बोनस शेयर (2:1) जारी करने की सिफारिश की है। इस घोषणा को रविवार (30 मार्च) को सार्वजनिक किया गया। यह 2017 में लिस्टिंग के बाद दूसरी दफा है, जब BSE ने बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज BSE लिमिटेड ने 2022 में भी 2:1 बोनस शेयर जारी किए थे। अभी कंपनी ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट फाइनल नहीं की है।बोनस शेयर क्यों देती हैं कंपनियां?कंपनियां बोनस शेयर इसलिए जारी करती हैं ताकि वे अपने फ्री रिजर्व को कैश कर सकें, अपनी अर्निंग्स पर शेयर (EPS) और पेड-अप कैपिटल बढ़ा सकें, और रिजर्व को कम कर सकें। इन शेयरों को शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के दिया जाता है, इसलिए इन्हें ‘फ्री शेयर’ भी कहा जाता है।संबंधित खबरेंयहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि बोनस शेयर केवल उन्हीं निवेशकों को मिलेंगे जो एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदते हैं। अगर कोई निवेशक एक्स-डेट पर या उसके बाद शेयर खरीदता है, तो वह बोनस शेयर पाने के योग्य नहीं होगा।BSE के डिविडेंड और बायबैक के फैसलेBSE ने अपनी लिस्टिंग के बाद से ₹170 प्रति शेयर से अधिक का डिविडेंड दिया है। इसने 2019 और 2023 में शेयर बायबैक भी किए हैं।BSE के एमडी और सीईओ सुंदररामन राममूर्ति ने CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘हम डेरिवेटिव मार्केट शेयर के पीछे नहीं भागेंगे। हालांकि, दो एक्सपायरी के बीच एक स्प्रेड (Spread) जरूर होना चाहिए।’ उन्होंने यह भी कहा कि BSE के ऑप्शंस एक्सपायरी डेट को बदलने की संभावना को पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता, लेकिन अभी स्पष्ट तौर पर कुछ भी बताना मुश्किल है।BSE के शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहा है?शुक्रवार को BSE लिमिटेड का शेयर ₹5,438 पर बंद हुआ। इसमें 16.09% की शानदार बढ़त देखी गई। पिछले एक साल में BSE ने 100.67% फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 6 महीने में इसके शेयर से निवेशकों को 47.59% का मुनाफा हुआ है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में अब तक BSE के शेयरों में महज 0.22% का उछाल दिखा है।यह भी पढ़ें : IndiGo Tax Penalty: इंडिगो पर ₹944 करोड़ की टैक्स पेनल्टी, एयरलाइन ने दी सफाई