Google Lays Off: गूगल से सैकड़ों एंप्लॉयीज की छुट्टी, इन्हें लगा तगड़ा शॉक – google lays off hundreds of employees in android pixel group
Google Lays Off: अल्फाबेट (Alphabet) की दिग्गज सर्च इंजन गूगल की पैरेंट कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी की तलवार चल रही है। न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने गुरुवार को सैकडों एंप्लॉयीज की छुट्टी कर दी है। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि यह छंटनी एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर, पिक्सल फोन और क्रोम बाउजर पर काम करने वाले प्लेटफॉर्म और डिवाइसेज यूनिट में हुई है।