ट्रेंडिंग
IDBI Bank ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! बढ़ाया स्पेशल एफडी में निवेश का समय - idbi bank extend ... KKR vs SRH Highlights: वेंकटेश-रिंकू का आया तूफान और कोलकाता में नहीं हुआ 'सनराइज', हैदराबाद ने लगाई... ट्रंप के टैरिफ का शेयरों, डेट और गोल्ड में आपके निवेश पर कितना असर पड़ेगा? - donald tariff reciproca... Trump Tariff : भारत का नुकसान या अमेरिका ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी! - trump reciprocal tariff ... Gold Price: शिखर पर सोना, क्या गहनों की बिक्री पर भी पड़ा है असर? - gold price record high impact on... UPSC NDA Admit Card 2025 Out: यूपीएससी एनडीए का एडमिट कार्ड जारी, upsc.gov.in से ऐसे डाउनलोड करें अप... Credit Card Benefits: गर्मी में ट्रैवल का प्लान? ये 5 क्रेडिट कार्ड फायदे कराएंगे जोरदार बचत - save ... महाराष्ट्र में औरंगजेब के मकबरे की सुरक्षा के लिए ASI उठा रहा सभी जरूरी कदम, केंद्र सरकार ने संसद को... Haryana News: फर्जी BPL परिवारों को चेतावनी! 20 अप्रैल तक कर लें ये काम नहीं तो 2 साल की होगी जेल - ... KKR vs SRH Live Score IPL 2025: कप्तान रहाणे और रघुवंशी ने संभाला मोर्चा, केकेआर का स्कोर 70 के पार ...

Diabetes के मरीजों के लिए सुपरफूड है लौकी, डॉक्टर ने गिनाए फायदे ही फायदे – diabetes bottle gourd leaves juice control blood sugar make bones strong know all benefits

2

बाजार में लौकी आसानी से मिल जाती है। इसके पत्ते भी किसी दवा से कम नहीं है। लौकी और इसके पत्तों में सेहत का खजाना छिपा है। इसके सेवन से शरीर की कई परेशानी दूर हो सकती है। अगर आप चाहें, तो घर पर आसान तरीकों से लौकी की पत्तियों की स्वादिष्ट रेसिपी तैयार कर सकते हैं। लौकी की तरह लौकी की पत्तियों में कई तरह के पोषक तत्व जैसे एनर्जी, फैट, प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं। अगर हड्डियों की ताकत कम हो रही है। लौकी की पत्तियों का जरूर सेवन करें। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी दवा से कम नहीं है।लौकी में 92 फीसदी पानी होता है, जो बॉडी में पानी की कमी को पूरा करने में मदद कर सकती है। वहीं, इसमें विटामिन C, विटामिन K, कैल्शियम और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं है। इसके सेवन से शरीर का वजन कंट्रोल हो सकता है। साथ ही यह इम्यूनिटी बूस्ट हो सकती है।लौकी से ब्लड शुगर रहता है कंट्रोलसंबंधित खबरेंR. V. आयुर्वेद अस्पताल मुंबई के डॉक्टर अव्हाड गोरक्षनाथ (Dr. Avhad Gorakshnath) का कहना है कि डायबिटीज के मरीजों के लिए लौकी बेहद फायदेमंद होती है। इसके सेवन से शरीर में बढ़े हुए ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं लौकी की पत्तियां भी सेहत के लिए फायदेमंद मानी गई हैं। अगर रोजाना लौकी की पत्तियों का जूस पीते हैं, तो इससे डायबिटीज में होने वाली कई परेशानी कम हो सकती है। लौकी का जूस भी पी सकते हैं। लौकी एंटीऑक्‍सीडेंट्स से भरी होती है, जो बीमारियों से लड़ने में मदद करती है। ये बॉडी की इम्‍यूनिटी को भी बढ़ाने में मदद करती है। लौकी, शरीर को हाइड्रेट और ठंडा रखती है। लौकी की सब्जी से ज्यादा जूस सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है।लौकी के सेवन से हड्डियां हो सकती हैं मजबूतलौकी की पत्तियां कैल्शियम से भरपूर होती हैं। जिसके सेवन से शरीर की हड्डियां मजबूत हो सकती हैं। अगर आप अपनी मांसपेशियों को मजबूत करना चाहते हैं, तो नियमित रूप से लौकी की पत्तियों का जूस पिएं। इसके अलावा आप इसकी पत्तियों का साग भी तैयार कर सकते हैं।लौकी दिल को रखे स्वस्थलौकी की पत्तियों का जूस पीने से आपका दिल भी स्वस्थ रह सकता है। हफ्ते में लगभग तीन बार लौकी की पत्तियों का जूस पीने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल हो सकता है। ऐसे में यह दिल को स्वस्थ रखने में प्रभावी हो सकता है।वजन रहेगा कंट्रोललौकी हाई फाइबर फूड है, जो वजन कम करने में मदद कर सकती है। लौकी खाने से लंबे समय तक भूख नहीं लगती है। कैलोरी इंटेक कम करने में मदद मिलती है। इसमें पानी की भी मात्रा अधिक होती है, जो बॉडी को हाइड्रेट करती है। इसके नियमित प्रयोग से मेटाबॉलिज्‍म को भी बूस्‍ट किया जा सकता है।डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।Diabetes: त्रिकटु चूर्ण से ब्लड शुगर रहता है कंट्रोल, दवाओं की हो जाएगी छुट्टी, जानिए कैसे करें सेवन

Leave A Reply

Your email address will not be published.