ट्रेंडिंग
Yes Bank Q4 results: शुद्ध मुनाफा 63% बढ़कर 738 करोड़ रहा, सोमवार को दिखेगा शेयरों पर असर - yes bank... Yes Bank Q4 results: शुद्ध मुनाफा 63% बढ़कर 738 करोड़ रहा, सोमवार को दिखेगा शेयरों पर असर - yes bank... Experts views : गिरावट पर खरीदारी की रणनीति करेगी काम, ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों में लंबे... Indian student Death: कनाडा के हैमिल्टन में दिल दहला देने वाली वारदात, भारतीय छात्रा की गोली मारकर ह... Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में कांपी धरती, 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी लगे झट... टीवीस के स्टूड़ेट्स का 15 इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सिलेक्शन पेट्रोल डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं UK Board 10th Result 2025 OUT: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 90.88% छात्र हुए पास - uttarakh... बेंगलुरु के गैंगस्टर रहे मुथप्पा राय के बेटे पर हमला, घर के पास ही गोलीबारी में घायल - son of late g... ₹2000 से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कोई टैक्स नहीं दुकानदारों को 0.15 प्रतिशत मिलेगा इंसेंटिव

कर्नाटक सरकार ने ₹3273 करोड़ के टाटा रियल्टी बिजनेस पार्क को दी मंजूरी, 5500 जॉब्स होंगी क्रिएट – karnataka government has approved tata realty and infrastructure plan to set up a rs 3273 crore business park will create 5500 jobs

4

कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु के पास IT और ITeS बिजनेस पार्क सेट अप करने के टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (TRIL) के प्लान को मंजूरी दे दी है।  यह प्रोजेक्ट 3,273 करोड़ रुपये का है। टाटा इंटेलियन पार्क से लगभग 5,500 लोगों के लिए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने 17 अप्रैल के नोटिफिकेशन में कहा है कि इसे डोड्डनेकुंडी इंडस्ट्रियल एरिया में 25.5 एकड़ के भूखंड पर विकसित किया जाएगा।TRIL ने अगस्त 2023 में ग्रेफाइट इंडिया लिमिटेड से 986 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी। बिजनेस पार्क में रिटेल और फूड कोर्ट के साथ आईटी और एलाइड सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार की मंजूरी कई शर्तों के साथ मिली है। इनमें एनवायरमेंटल क्लियरेंस हासिल करना, स्थानीय निवासियों को काम पर रखना और ट्रेनिंग देना, लोकल वेंडर्स के डेवलपमेंट को सपोर्ट करना और CSR-लिंक्ड सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर गतिविधियां शामिल हैं।सस्टेनेबिलिटी के उपाय भी करने होंगे लागूसंबंधित खबरेंTRIL को सस्टेनेबिलिटी के उपायों को भी लागू करना होगा, जैसे कि रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, वेस्ट वॉटर रीसाइक्लिंग, और जहां भी लागू हो वहां जीरो-डिस्चार्ज सिस्टम। सभी वैधानिक क्लियरेंस को कर्नाटक के ई-उद्यमी प्लेटफॉर्म के माध्यम से सिक्योर करना होगा। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कर्नाटक उद्योग मित्र, प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूशन में सहायता करेगा। कंपनी को तिमाही आधार पर प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।प्राइवेट से पब्लिक कंपनी बनी PhonePe, जल्द आने वाला है IPOकर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (KIADB) द्वारा विकसित की गई जमीन, TRIL की एंटिटीज के बीच बंटी हुई है। 21.3 एकड़ का मालिकाना हक TRIL बेंगलुरु रियल एस्टेट सिक्स लिमिटेड के पास है। वहीं 4 एकड़ TRIL बेंगलुरु रियल एस्टेट फाइव लिमिटेड के पास है। KIADB की जमीन का एक 858 वर्ग मीटर टुकड़ा, बिक्री सौदे में एक एडेंडम के जरिए जोड़ा जाएगा।TRIL अब 7.6 मिलियन वर्ग फुट का बिजनेस पार्क स्पेस संचालित करती है और इसने लगभग 9.4 मिलियन वर्ग फुट के कमर्शियल प्रोजेक्ट्स को डिलीवर किया है। इसके ऑपरेशनल एसेट्स में मुंबई में इंटेलियन स्क्वायर, चेन्नई में रामानुजन इंटेलियन पार्क और गुरुग्राम में इंटेलियन पार्क और इंटेलियन एज, दोनों शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.