Grain Storage Tips: अब गेहूं रहेगा सालों तक ताजा, इन घरेलू उपायों से घुन नहीं आएगा पास – grain storage tips protect your grains easy home remedies to store wheat and rice without weevils
भारतीय घरों में अनाज को लंबे समय तक स्टोर करने की परंपरा है, लेकिन जब डिब्बा खोलते ही उसमें कीड़े (घुन) दिखें, तो मन दुखी हो जाता है। कई लोग इसे फेंक देते हैं, तो कुछ धोकर इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं। लेकिन आटा, चावल, दाल और मटर जैसे अनाज को धोना संभव नहीं होता। ऐसे में क्या करें? घबराने की जरूरत नहीं! कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप अनाज को सुरक्षित रख सकते हैं। हींग, नीम की पत्तियां, तेज पत्ता और लाल मिर्च जैसे प्राकृतिक उपायों की मदद से आप अनाज को घुन से बचा सकते हैं।सही स्टोरेज तकनीक अपनाकर और नमी से बचाकर भी कीड़ों को रोका जा सकता है। तो आइए जानते हैं वे असरदार उपाय, जिनसे आपका अनाज सालों तक ताजा और सुरक्षित रहेगा, बिना किसी झंझट के!अनाज में कीड़े लगने का मुख्य कारणसंबंधित खबरेंरायबरेली जनपद के शिवगढ़ स्थित एसबीवीपी इंटर कॉलेज के गृह विज्ञान प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि, अनाज में कीड़ों के लगने का मुख्य कारण ये है कि लोग अनाज को स्टोर करने से पहले डिब्बों को ठीक से साफ नहीं करते। जब अनाज रखने वाले डिब्बे को बिना धोए और सुखाए ही उसमें अनाज भर दिया जाता है, तो उसमें नमी बनी रहती है, जिससे कीड़े लगने की संभावना बढ़ जाती है।कैसे करें डिब्बों की सही सफाई?अनाज रखने से पहले स्टोरेज डिब्बों को साफ पानी से अच्छी तरह धोकर सुखा लें।अनाज रखने वाली जगह पर नमी बिल्कुल न होने दें।सूखी और हवादार जगह पर ही अनाज स्टोर करें।हींग का उपयोग: आसान और प्रभावी तरीकाअगर अनाज में पहले से कीड़े लग चुके हैं, तो हींग का उपयोग एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। हींग की तीखी गंध अनाज में लगने वाले कीड़ों को दूर रखती है और आपके अनाज को लंबे समय तक सुरक्षित रखती है।कैसे करें हींग का इस्तेमाल?सबसे पहले हींग को पीस लें।एक साफ कपड़े में इसे बांधकर पोटली बना लें।इस पोटली को अनाज, चावल, आटा या दाल के डिब्बे में रख दें।इससे अनाज के आसपास कीड़े नहीं आएंगे और ये लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा।हींग की गंध से अनाज खराब नहीं होगाअगर आपको लगता है कि हींग की गंध अनाज में बस जाएगी, तो चिंता न करें। इसके लिए पोटली बनाने के लिए चार परत वाला कपड़ा इस्तेमाल करें। इससे हींग की तीखी गंध अनाज में नहीं जाएगी, लेकिन कीड़े इससे दूर रहेंगे।अन्य घरेलू उपाय जो कीड़ों से बचाएंगेहींग के अलावा भी कई प्राकृतिक चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने अनाज को कीड़ों से बचा सकते हैं:नीम की पत्तियां – नीम की सुखी पत्तियों को अनाज के डिब्बे में रखें। इनकी गंध कीड़ों को दूर रखती है।तेज पत्ता – तेज पत्ते की खुशबू भी कीड़ों को अनाज से दूर रखती है।लाल मिर्च – अनाज के डिब्बे में साबुत लाल मिर्च डालने से भी कीड़े नहीं लगते।अगर आप इन आसान घरेलू उपायों को अपनाते हैं, तो आपका अनाज लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा और आपको उसे फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन प्राकृतिक तरीकों से न सिर्फ अनाज को बचाया जा सकता है, बल्कि ये आपकी सेहत के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित हैं।AMU Holi Row: अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में होली मिलन समारोह की अनुमति नहीं, छात्र हुए नाराज