GST 2.0: अब जिम, सैलून और स्पा होंगे सस्ते, 22 सितंबर से लागू होंगे नए नियम – gst 2 point zero gyms spas yoga salons classes will be cheap gst cut from 22 september 2025
GST 2.0: पूरे देश में 22 सितंबर से GST 2.0 लागू होने जा रहा है। इस बड़े बदलाव का सीधा फायदा आम लोगों की जेब पर दिखेगा। अब सैलून, जिम, स्पा और योगा क्लास जैसी सर्विस पर सिर्फ 5 फीसदी GST लगेगा। ये बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के होगा। यानी, पहले जहां इन सर्विस पर 18% GST देना पड़ता था, अब कम टैक्स की वजह से आपकी मेंबरशिप और बिल पहले से सस्ते हो जाएंगे।कैसे सस्ते होंगे दामउदाहरण के तौर पर अगर आपका जिम का मंथली चार्ज 1,000 रुपये है तो पहले GST लगने के बाद यह 1,180 रुपये पड़ता था। अब नए सिस्टम में वही चार्ज घटकर 1,050 रुपये हो जाएगा। इसी तरह 500 रुपये के सैलून सर्विस पर पहले 590 रुपये खर्च होते थे, लेकिन अब सिर्फ 525 रुपये देने होंगे।क्यों किया गया यह बदलावइस बदलाव से आम ग्राहकों को राहत मिलेगी क्योंकि उनकी रोजमर्रा की फिटनेस और ब्यूटी सर्विसेज अब किफायती हो जाएंगी। वहीं कारोबारियों को भी एक आसान टैक्स सिस्टम मिलेगा। सरकार का कहना है कि यह ऐतिहासिक दिवाली गिफ्ट है, जो न केवल महंगाई कम करेगा बल्कि खपत और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। यानी, 22 सितंबर से आपकी जेब पर बोझ हल्का होगा और सर्विस का मजा लेना और आसान।