Hair Care Tips: रूसी का नामोनिशान मिटाएगा ये जादुई नुस्खा, बाल होंगे मजबूत घने, काले और चमकदार – hair care tips know how to remove dandruff effective home remedies and rice water treatment for a flake free scalp
क्या सिर की खुजली और झड़ते सफेद बालों से परेशान हैं? महंगे शैंपू और कंडीशनर भी डैंड्रफ हटाने में नाकाम हो रहे हैं, तो अब चिंता छोड़िए और एक सस्ता, आसान और असरदार उपाय अपनाइए। अक्सर हम चावल धोकर उसका पानी फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही पानी डैंड्रफ मिटाने का रामबाण इलाज है। इसमें मौजूद एंटी-फंगल गुण, विटामिन और मिनरल्स सिर की गहराई से सफाई कर डैंड्रफ को जड़ से खत्म करते हैं। साथ ही, ये बालों को मजबूत, मुलायम और चमकदार भी बनाता है।सबसे अच्छी बात ये है कि इस नुस्खे को आप घर पर ही बना सकते हैं और सिर्फ एक हफ्ते में फर्क महसूस कर सकते हैं। तो देर किस बात की, आज ही चावल के पानी का जादू आजमाएं और अपने बालों को बनाएं डैंड्रफ-फ्री और खूबसूरत।चावल का पानी क्यों है डैंड्रफ के लिए कारगर?संबंधित खबरेंपुराने समय में जब केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स नहीं होते थे, तब लोग बालों की देखभाल के लिए घरेलू नुस्खों पर भरोसा करते थे। चावल का पानी अमीनो एसिड, विटामिन B और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो स्कैल्प की गंदगी हटाकर उसे हेल्दी बनाता है। इससे डैंड्रफ की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है।डैंड्रफ हटाने के लिए चावल का पानी कैसे इस्तेमाल करें?अगर आप हफ्तेभर में डैंड्रफ से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस आसान घरेलू नुस्खे को अपनाएं:चावल का पानी तैयार करेंएक मुट्ठी चावल लें और उसे एक गिलास पानी में भिगो दें।इसे रातभर छोड़ दें या कम से कम एक घंटे तक भीगने दें।अब चावल को छानकर उसका पानी अलग कर लें।बालों में ऐसे लगाएंचावल के पानी में हल्का सा शैंपू मिला सकते हैं।इसे स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं और 5 मिनट तक मसाज करें।चाहें तो इसके ऊपर हल्की स्टीम भी लें, जिससे डैंड्रफ जल्दी हटे।15-20 मिनट बाद सामान्य पानी से बाल धो लें।चावल धोने का पानी भी आजमाएंजब भी चावल बनाएं, तो उसे धोने के बाद बचा हुआ पानी स्टोर कर लें।इसे शैंपू के साथ या बिना शैंपू के स्कैल्प में लगाएं।10-15 मिनट तक छोड़कर फिर बालों को धो लें।रोजाना इस्तेमाल से मिलेगा दमदार रिजल्टअगर आप इस नुस्खे को रोजाना एक हफ्ते तक अपनाते हैं, तो डैंड्रफ जड़ से गायब हो जाएगा और आपके बाल घने, मजबूत और चमकदार बनेंगे। अब महंगे शैंपू और केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स को छोड़कर इस नेचुरल और असरदार उपाय को अपनाइए और अपने बालों की खोई हुई खूबसूरती वापस लाइए।डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।Camel Milk for Diabetes: डायबिटीज के लिए ऊंटनी क दूध अमृत से कम नहीं, टीबी और अस्थमा जैसी बीमारियां भी रहेंगी दूर