Harpreet Singh: मोस्ट वांटेड हरप्रीत सिंह अमेरिका में गिरफ्तार, पंजाब में 14 धमाकों का आरोपी है आतंकी – harpreet singh alias happy passia accused of 14 blasts in punjab arrested in us first visuals after arrest
Harpreet Singh Arrested In US: बब्बर खालसा से जुड़े फरार गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर से आतंकी बने हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा का करीबी सहयोगी है। पासिया पंजाब में कम से कम 14 आतंकी हमलों का आरोपी है। उसको शुक्रवार को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) और अमेरिकी एनफोर्समेंट एंड रिमूवल ऑपरेशन (ERO) ने पंजाब में 14 आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है।सिंह को शुक्रवार को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में बब्बर खालसा इंटरनेशनल सहित दो अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया। अमेरिका में रहने वाले आतंकवादी पासिया की गिरफ्तारी के बाद उसकी एक तस्वीर जारी की गई है। उसे आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) की हिरासत में भेज दिया गया है। उस पर आरोप है कि वह अवैध रूप से अमेरिका में घुसा था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल कर रहा है।FBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “आज, भारत के पंजाब में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार एक कथित आतंकवादी हरप्रीत सिंह को एफबीआई और ईआरओ ने सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया। दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से जुड़ा हुआ, वह अवैध रूप से अमेरिका में घुसा और पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल किया।”संबंधित खबरेंFBI के अनुसार, सिंह भारत के पंजाब में कई आतंकी हमलों के सिलसिले में वांछित था। उस पर पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और खालिस्तानी आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के साथ सहयोग करने का संदेह है।ये भी पढे़ं- Platform Tickets: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक, यहां देखें पूरी लिस्टवह अनट्रेसेबल बर्नर फोन और एन्क्रिप्टेड एप्लिकेशन का उपयोग करके पकड़ से बच रहा था। एजेंसी ने सितंबर 2024 में चंडीगढ़ में हुए ग्रेनेड हमले में भी उसकी संलिप्तता की पुष्टि की, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकवादी रिंदा के साथ मिलकर पंजाब के एक रिटायर पुलिस अधिकारी को निशाना बनाया गया था। Today, Harpreet Singh, an alleged terrorist responsible for terror attacks in Punjab, India, was arrested by the #FBI & #ERO in Sacramento. Linked to two international terrorist groups, he entered the U.S. illegally and used burner phones to evade capture. pic.twitter.com/vObj2xPa8Q — FBI Sacramento (@FBISacramento) April 18, 2025