ट्रेंडिंग
शेयर बाजार में 'ब्लैक फ्राइडे': सेंसेक्स 820 अंक टूटा, ₹8.5 लाख करोड़ स्वाहा, इन 6 कारणों से मार्केट... मैरिज लोन : एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ-साथ जानें बहुत कुछ Waqf Bill पास होते ही एक्शन में योगी सरकार, जब्त की जाएंगी वक्फ बोर्ड की अवैध संपत्तियां - yogi adit... SBI Mutual Fund: करोड़पति बनने के लिए मोटी सैलरी जरूरी नहीं, SBI के इस फंड ने सिर्फ 10000 रुपये के S... ग्लोबल बाजारों की हाहाकार से भारतीय बाजार भी हिले, जानिए अब क्या होनी चाहिए रिटेल निवेशकों की रणनीति... देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! बंद की 400 दिनों में अमीर बनाने व... Trump Reciprocal Tariff: ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से क्या इंडियन कंपनियों को बड़ा फायदा होने जा रहा... Gold Rate Today: छठे नवरात्रि के दिन रिकॉर्ड हाई से गिरा सोना, 1,600 रुपये हुआ सस्ता, जानिये क्या रह... अरबपतियों के बच्चों के बनाए लग्जरी ब्रांड असली स्टार्टअप नहीं हैं: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल - luxu... Indian Railways: यात्री हो जाएं अलर्ट, इस बड़े रेलवे स्टेशन पर 20 ट्रेनें न आ रही और न ही जा रही, जा...

Haryana News: फर्जी BPL परिवारों को चेतावनी! 20 अप्रैल तक कर लें ये काम नहीं तो 2 साल की होगी जेल – haryana news nayab saini govt warning to fake bpl families do this work by 20th april or else you will be jailed for 2 years

4

Haryana News: हरियाणा सरकार ने फर्जी बीपीएल कार्ड धारकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है। पिछले एक महीने में राज्य में करीब 1,600 से अधिक परिवारों को गरीबी रेखा से नीचे (BPL) की कैटेगरी से बाहर कर दिया गया है। सरकार ने फर्जी BPL परिवारों को लिस्ट से खुद बाहर निकलने के लिए 20 अप्रैल तक का चेतावनी दिया है। हरियाणा सरकार को शिकायत मिली थी कि राज्य में फर्जी बीपीएल कार्ड बनवाकर अमीर लोग भी सरकारी योजना का गलत तरीके से फायदा उठा रहे हैं। इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुरुक्षेत्र, सोनीपत, हिसार, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई जिलों में अमीर लोगों ने फर्जीवाड़ा कर रखा है। शुरुआती कार्रवाई में हजारों परिवारों को बीपीएल कैटेगरी से बाहर किया गया है। अब सरकार ने ऐसे परिवारों को 20 अप्रैल तक का समय दिया है, ताकि वे बीपीएल कैटेगरी से अपना नाम कटवा लें।सरकार ने एक आधिकारिक आदेश जारी कर उन्हें खुद ही बीपीएल कैटेगरी को छोड़ने के लिए कहा है। यदि फर्जी गरीब परिवार खुद बीपीएल कैगेजरी से बाहर नहीं निकलते तो सरकार ने ऐसे परिवारों को पकड़कर बाहर करने के साथ ही फर्जीवाड़े का केस भी दर्ज कराया जाएगा। ऐसे में अगर ये परिवार खुद बाहर नहीं निकलते हैं तो उन परिवारों को 2 साल तक की कैद हो सकती है।संबंधित खबरेंक्या है नियम?नियमों के मुताबिक, हरियाणा में बीपीएल परिवार का लाभ उसी को मिलता है, जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम हो। बीजेपी की अगुवाई वाली सैनी सरकार को संदेह है कि इससे ज्यादा आय होने के बावजूद परिवारों ने कम इनकम दिखाकर यह कार्ड बनवा लिया।सैनी सरकार को शक है कि कई परिवारों की आय 1.80 लाख रुपये से अधिक है। लेकिन, बीपीएल कार्ड के लिए उन्होंने परिवार का फर्जी बंटवारा कर दिया। जबकि जांच में पता चला कि वह एक साथ ही रहते हैं। लेकिन कागजों में खुद को अलग-अलग दिखाकर बीपीएल परिवार को मिलना वाला लाभ उठा रहे हैं।1,609 परिवारों पर एक्शनफर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पिछले महीने 1,609 परिवारों को बीपीएल लिस्ट से बाहर निकाल दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा में कुल 51,96,380 बीपीएल परिवार हैं। सैनी सरकार ने फर्जी गरीबों को बीपीएल कैटेगरी से बाहर निकालने की कवायद शुरू कर दी है। ताकि सरकार ने जो योजनाएं गरीब परिवारों के लिए शुरू की है, उन्हें ही इसका लाभ मिल सके।ये भी पढ़ें- Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर बहस के दौरान ‘वॉशरूम ब्रेक’ ने कांग्रेस को किया शर्मसार, जानें- आखिर क्या है पूरा माजराइन जिलों में हुई कार्रवाईअंबाला में 36, भिवानी में 106, दादरी में 12, फरीदाबाद में 20, फतेहाबाद में 82, गुरुग्राम में 84, हिसार में 145, झज्जर में 73 परिवारों को बीपीएल कैटेगरी से निकाला गया है। वहीं, जींद 75, कैथल 40, करनाल 73, कुरुक्षेत्र में 175, महेंद्रगढ़ में 38, नूंह 17, पलवल में 46, पंचकूला में 3, पानीपत में 49, रेवाड़ी में 39, सिरसा में 73, सोनीपत में 145, यमुनानगर में 90 बीपीएल परिवारों पर एक्शन हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.