आज रात नहीं मिलेगी HDFC और कोटक बैंक की सर्विस! पहले निपटाएं ये काम – hdfc and kotak bank service will not available today night 12 april 2025
आज रात देश के दो बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों की सर्विस ग्राहकों नहीं मिलने वाली है। ग्राहकों के लिए डिजिटल बैंकिंग सर्विस को बेहतर बनाने के मकसद से HDFC बैंक और Kotak Mahindra बैंक ने 12 अप्रैल 2025 को तय सिस्टम मेंटेनेंस का ऐलान किया है। इस दौरान दोनों बैंकों की कई अहम सर्विस अस्थायी रूप से नहीं मिलेगी।HDFC बैंक की UPI सर्विस रहेंगी बंदHDFC बैंक की यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सर्विस 12 अप्रैल को सुबह 2:30 बजे से 6:30 बजे तक यानी कुल 4 घंटे नहीं मिलेगी। बैंक के अनुसार यह तकनीकी अपग्रेड उनकी डिजिटल सेवाओं की सुरक्षा, कार्यक्षमता और प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है।संबंधित खबरेंनहीं मिलेगी ये सर्विसHDFC बैंक सेविंग्स और करंट अकाउंट से UPI पेमेंट।RuPay क्रेडिट कार्ड से जुड़ी UPI सर्विस।HDFC बैंक मोबाइल ऐप से ट्रांजेक्शन।अन्य थर्ड पार्टी ऐप्स (Google Pay, PhonePe, आदि) के माध्यम से किए गए UPI पेमेंट।मर्चेंट UPI ट्रांजेक्शन जो HDFC बैंक के माध्यम से प्रोसेस होते हैंबैकअप ऑप्शन: PayZappग्राहकों को PayZapp जैसे विकल्पों के उपयोग की सलाह दी गई है। यह HDFC बैंक के चलाए जा रहे डिजिटल वॉलेट है जो क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI और वॉलेट बैलेंस के माध्यम से पेमेंट की सर्विस देता है।कोटक बैंकHDFC बैंक के साथ-साथ Kotak Mahindra बैंक ने भी 12 अप्रैल 2025 को अपनी दूसरी मेंटेनेंस विंडो तय की है, जो रात 1:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक चलेगी। इस दौरान मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग और वेबसाइट सहित बैंक की कई डिजिटल सेवाएं नहीं होंगी। इसके अलावा ट्रांजेक्शन लिमिट में बदलाव, कार्ड का एक्टिवेशन या डीएक्टिवेशन, कार्ड ब्लॉक/अनब्लॉक करना, प्राइमरी अकाउंट बदलना, अकाउंट लिंक/डीलिंक करना शामिल हैं। इसके अलावा, ग्राहक नए कार्ड का अनुरोध, मौजूदा कार्ड को बंद करना, Google Pay और Samsung Pay पर टोकनाइजेशन रजिस्ट्रेशन, पिन रीजनरेशन और कार्ड वेरीफिकेशन सर्विस भी इस दौरान उपयोग नहीं कर पाएंगे।Gold Price: अगर अमेरिका ने कर दिया ऐसा! तो 1 लाख रुपये होगा सोना, जानें क्यों डर रहा है