HDFC बैंक ने बदले Tata Neu क्रेडिट कार्ड पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस नियम, अब खर्च के आधार पर मिलेंगे वाउचर्स – hdfc bank credit card update tata neu infinity rules regarding airport lounge access per quarter
HDFC Bank Credit Card: HDFC Bank ने अपने Tata Neu Infinity और Tata Neu Plus क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए लाउंज एक्सेस पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। 10 जून 2025 से लागू होने वाले नए नियमों के तहत अब कार्ड स्वाइप कर सीधे एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री नहीं मिलेगी। इसकी जगह कार्डहोल्डर्स को तिमाही खर्च के आधार पर लाउंज वाउचर दिए जाएंगे।50,000 रुपये खर्च होने पर मिलेगा वाउचरयदि आप एक तिमाही में कम से कम 50,000 रुपय खर्च करते हैं, तो आप लाउंज एक्सेस के लिए योग्य माने जाएंगे।संबंधित खबरेंTata Neu Infinity HDFC Credit Card होल्डर्स को हर तिमाही में 2 मुफ्त डोमेस्टिक लाउंज वाउचर यानी सालाना अधिकतम 8 वाउचर मिलेंगे।Tata Neu Plus HDFC Credit Card होल्डर्स को हर तिमाही में 1 वाउचर यानी सालाना अधिकतम 4 मिलेंगे।योग्यता पूरी करने पर ग्राहक को SMS और ईमेल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। उस लिंक पर जाकर, बैंक-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन कर वाउचर क्लेम किया जा सकता है। वाउचर को 120 दिनों के भीतर क्लेम करना होगा और जारी होने की तारीख से 180 दिनों के अंदर इस्तेमाल करना होगा।कैसे देखें योग्यता और खर्च का स्टेटस?10 जून 2025 के बाद ग्राहक HDFC NetBanking या MobileBanking App पर जाकर अपने खर्च और वाउचर योग्यता का स्टेटस चेक कर पाएंगे।क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाएं।Tata Neu कार्ड चुनें।Redeem Reward Points पर क्लिक करें।फिर MyReward Spend Promo Details में जाकर जानकारी देखें।यदि आपका कार्ड अपग्रेड हुआ है, खो गया है या दोबारा जारी हुआ है, तो योग्यता के लिए केवल नए कार्ड पर किया गया खर्च ही गिना जाएगा।9 जून 2025 तक मौजूदा लाभ लागू9 जून 2025 तक Tata Neu Infinity कार्डधारक हर साल 8 मुफ्त डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस यानी हर एक तिमाही 2 का लाभ ले सकते हैं, जबकि Tata Neu Plus कार्डधारक 4 मुफ्त एक्सेस प्रति तिमाही 1 ले सकते हैं। यह सुविधा VISA और RuPay कार्ड पर 2 रुपये प्रति एंट्री के चार्ज पर जारी होगा।इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस में भी बदलाव1 जून 2025 से Tata Neu Infinity VISA कार्डहोल्डर्स को इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस के लिए Priority Pass रिक्वेस्ट करने पर ही जारी किया जाएगा। यह पास साल में 4 मुफ्त इंटरनेशनल विजिट प्रति तिमाही 1 की अनुमति देगा। इसके बाद US $27 + GST प्रति विजिट शुल्क लगेगा। Priority Pass के माध्यम से गेस्ट विजिट पर भी यही शुल्क लागू होगा।क्या होगा अगर पुरानी कंपनी के PF को नई कंपनी के साथ ट्रांसफर नहीं करेंगे? नहीं मिलेगा इंटरेस्ट