HDFC Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! आज 1 अप्रैल को घटाया FD पर इंटरेस्ट – hdfc bank india biggest private sector bank reduce interest rate on fixed deposit from 1 april fd
HDFC Bank: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैक HDFC Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन 1 अप्रैल 2025 को Fixed Deposit पर मिलने वाले इंटरेस्ट को घटा दिया है। HDFC Bank ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट 0.20 फीसदी तक घटा दिया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी पिछली मौद्रिक नीति की बैठक में रेपो रेट को घटाया था। अब इस महीने अप्रैल में होने वाली बैठक में एक बार फिर ऐसी उम्मीद है कि RBI रेपो रेट घटा सकता है।HDFC Bank ने घटाया FD पर इंटरेस्टRBI के रेपो रेट घटाने के बाद ज्यादातर बैंक एफडी पर इंटरेस्ट रेट के घटा रहे हैं। अब HDFC बैंक भी इस गिनती में शामिल हो गया है। बैंक ने 2 साल और अधिक पीरियड की एफडी पर इंटरेस्ट रेट को 20 बेसिस प्वाइंट यानी 0.20 फीसदी तक घटा दिया है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी ऑफर कर रहा है। ये नई दरें आज 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है।संबंधित खबरेंएचडीएफसी बैंक की 3 करोड़ रुपये तक की FD पर ब्याज दरें7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 3 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 3.50 प्रतिशत15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 3 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 3.50 प्रतिशत30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 4 प्रतिशत46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.00 प्रतिशत61 दिन से 89 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5 प्रतिशत90 दिन से 6 महीने के बराबर: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5 प्रतिशत6 महीने 1 दिन से 9 महीने से कम: आम जनता के लिए – 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.25 प्रतिशत9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.50 प्रतिशत1 साल से 15 महीने से कम: आम जनता के लिए – 6.60 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.10 प्रतिशत15 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए – 7.10 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.60 प्रतिशत18 महीने 1 दिन से 21 महीने से कम: आम जनता के लिए – 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.75 प्रतिशत21 महीने से 2 साल: सामान्य जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत2 साल 1 दिन और 2 साल 11 महीने से कम: सामान्य जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत2 साल 11 महीने 1 दिन और 35 महीने तक – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत2 साल 11 महीने 1 दिन और 3 साल तक – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत3 साल 1 दिन से 4 साल 7 महीने तक – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत4 साल 7 महीने से 55 महीने तक – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत4 साल 7 महीने 1 दिन से 5 साल कम : सामान्य जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत5 साल से 10 साल: सामान्य जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशतGold Rate Today: सोने ने निवेशकों को किया मालामाल, सिर्फ 3 महीने में 18% रिटर्न दिया