आज रात नहीं मिलेगी HDFC Bank की ऑनलाइन सर्विस, यहां जानें टाइमिंग – hdfc bank online service will not be available today night 9 may and 10 may 2025 check full details
HDFC Bank: अगर आप HDFC Bank के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। बैंक ने 9 और 10 मई 2025 को अपने सिस्टम के रखरखाव (Scheduled Maintenance) का ऐलान किया है। इस दौरान बैंक की कई प्रमुख सर्विस जैसे कि UPI ट्रांजेक्शन, नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड सर्विस अस्थायी रूप से बाधित रहेंगी। हालांकि बैंक ने यह रखरखाव सुबह के समय किया है ताकि ग्राहकों पर बहुत अधिक असर न पड़े। फिर भी ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी बैंकिंग जरूरतें समय से पहले पूरी कर लें।9 मई 2025 को HDFC बैंक की सर्विस और डाउनटाइम शेड्यूल9 मई को रात 12:30 बजे से 2:30 बजे तक बैंक की डेबिट कार्ड सर्विस काम नहीं करेंगी। इस दौरान ग्राहक न तो ऑनलाइन और न ही ऑफलाइन ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।संबंधित खबरेंई-कॉमर्स ट्रांजेक्शन पर असर9 मई को 12:30 AM से 2:00 AM IST तक HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके ई-कॉमर्स साइट्स पर खरीदारी संभव नहीं होगी।क्रेडिट कार्ड सर्विस और स्टेटमेंट्स उपलब्ध नहीं1:00 AM से 4:00 AM IST तक HDFC बैंक की क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी सर्विस और स्टेटमेंट डाउनलोड सुविधाएं बंद रहेंगी।10 मई 2025 को HDFC बैंक की नहीं मिलेगी ये सर्विसनेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप सर्विस ठप10 मई को 2:30 AM से 5:30 AM IST तक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से खाता जानकारी देखना, फंड ट्रांसफर (UPI, IMPS, NEFT, RTGS), मर्चेंट पेमेंट्स और इंस्टेंट अकाउंट ओपनिंग सर्विस काम नहीं करेंगी।लोन और डिमैट सर्विस भी रहेंगी बाधित4:30 AM से 6:30 AM IST तक लोन से जुड़ी सभी सर्विस अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।5:00 AM से 7:00 AM IST तक डिमैट खाता और ट्रेडिंग से जुड़ी सर्विस प्रभावित रहेंगी।क्रेडिट कार्ड सर्विस का दूसरा डाउनटाइम10 मई को 5:00 AM से 7:00 AM IST के बीच HDFC बैंक की क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सर्विस फिर से अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।UPI सर्विस रहेंगी बंद: 10 मई को 4 घंटे का डाउनटाइमHDFC बैंक ने बताया है कि वह अपनी UPI इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर रहा है। इसके चलते 10 मई को सुबह 2:30 बजे से 6:30 बजे तक UPI से जुड़ी सभी सर्विस बंद रहेंगी। इस दौरान HDFC के सेविंग्स और करंट अकाउंट से जुड़े UPI ट्रांजेक्शन, RuPay क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट, HDFC मोबाइल ऐप पर UPI सर्विस और थर्ड पार्टी UPI ऐप्स के जरिए HDFC खातों से ट्रांजेक्शन संभव नहीं होंगे।पिता ने बेची परिवार की जमीन, बच्चों ने किया कोर्ट केस! 31 साल चले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अह