Heat Wave Alert: मार्च में ही पारा 40 के पार…तपने लगी धरती, बंगाल से लेकर तेलंगाना तक हीट वेव का अलर्ट – weather news latest updates imd issues heatwave alerts for telangana delhi temperature
Heat Wave Alert: होली के बाद उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक देश के कई राज्यों में मौसम तेजी से बदल रहा है। मार्च के महीने में ही गर्मी का कहर शुरू हो चुका है। यहां अभी से पारा 40 डिग्री के पार जा रहा है। पिछले दिनों राजधानी दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में आने वाले कुछ दिनों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है।तेलंगाना में हीट वेव तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल और जगतियाल में बहुत गर्म हवाएँ (लू) चल सकती हैं। राज्य के बाकी हिस्सों में भी गर्मी तेज़ रहेगी, जहाँ तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। नेराडिगोंडा, मंदमरी और वीरनापल्ले जैसे इलाकों में 41.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया। 20 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा, और अगले तीन दिनों तक सुबह के समय हल्का कोहरा या धुंध देखने को मिल सकता है। 21 मार्च को राहत की उम्मीद है, क्योंकि कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।संबंधित खबरेंपश्चिम बंगाल भी गर्मी का असरभारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में लू चल सकती है। यह स्थिति मंगलवार तक बनी रहेगी। गंगा क्षेत्र के बाकी हिस्सों में मंगलवार तक तेज गर्मी पड़ने की संभावना है। हालांकि, इसके बाद अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री तक कम हो सकता है। वहीं 20 मार्च के बाद, पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं।हैदराबाद का मौसमवहीं हैदराबाद के मौसम की बात करें तो यहां दिन में तपमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गई है। वहीं रात में तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। फिलहाल हैदराबाद में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। लोगों को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।मौसम अलर्ट में रंगों का मतलब क्या होता है?भारतीय मौसम विभाग (IMD) मौसम की गंभीरता को समझाने के लिए रंगों का इस्तेमाल करता है। इससे लोग और अधिकारी संभावित खतरों के लिए तैयार हो सकते हैं। हरा (Green): कोई खतरा नहीं, सब कुछ सामान्य है। पीला (Yellow): सावधान रहें! – मौसम खराब हो सकता है और रोज़मर्रा के कामों में दिक्कत आ सकती है। नारंगी (Orange): तैयार रहें! – बहुत खराब मौसम हो सकता है, जिससे बिजली और यातायात पर असर पड़ सकता है। इस दौरान ज्यादा पानी पिएं और धूप से बचें। लाल (Red): बहुत ज्यादा खतरा! – मौसम काफी खराब हो सकता है, और सरकार को तुरंत कदम उठाने की जरूरत होती है। रेड अलर्ट के दौरान सड़कें बंद हो सकती हैं, बिजली कट सकती है और लोगों को दोपहर में बाहर जाने से बचने की सलाह दी जाती है।