हीरो मोटोकॉर्प ने अपने 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में रोका उत्पादन, शेयर 3% टूटा, जानिए वजह – hero motocorp shares fall 3 percent on april 17 as firm paused production at four manufacturing plants
Hero MotoCorp Shares: देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में कुछ दिनों के लिए उत्पादन रोक दिया है। इसके खबर के बाद कंपनी के शेयर आज 17 अप्रैल को करीब 3% तक टूट गए। हीरो मोटोकॉर्प ने उसने अपने चार प्लांट्स में 17 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक उत्पादन रोका है। यह फैसला “शॉर्ट-टर्म सप्लाई अलाइनमेंट” को देखते हुए लिया गया है और इस अवधि का इस्तेमाल इन प्लांट्स में मेंटीनेंस और ऑपरेशनल सुधार के लिए किया जाएगा।हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हम 17 से 19 अप्रैल 2025 तक अपने चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स — धारूहेड़ा, गुरुग्राम, हरिद्वार और नीमराना — में अस्थायी रूप से उत्पादन बंद कर रहे हैं। यह कदम अशॉर्ट-टर्म सप्लाई अलाइनमेंट के तहत उठाया गया है। “हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि इस दौरान वे मशीनों की मरम्मत, रखरखाव और दूसरे सुधार कार्य करेंगे ताकि आगे उत्पादन और भी बेहतर हो सके। कंपनी ने बताया कि 20 अप्रैल से इन प्लांट्स में दोबारा उत्पादन शुरू होगा।संबंधित खबरेंहालांकि कंपनी ने इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि उसके तिरुपति और हलोल स्थित प्लांट्स में इस अवधि के दौरान सामान्य रूप से कामकाज जारी रहेगा। कंपनी ने भरोसा दिलाया, “इस उत्पादन में रुकावट का हमारे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अगर कुछ उत्पादन टला भी, तो हम अगले महीने में उसकी भरपाई कर लेंगे।”सुबह 10:22 बजे, NSE पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर करीब 3% गिरकर 3,680 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस शेयर का 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 3,344 रुपये और उच्चतम स्तर 6,246 रुपये रहा है। कंपनी का मार्केट कैपिटलजाइजेशन लगभग 73,700 करोड़ रुपये है।यह भी पढ़ें- Adani Stocks: अदाणी के शेयरों से FIIs ने घटाई ₹3600 करोड़ की हिस्सेदारी, LIC और घरेलू निवेशक कर रहे जमकर खरीदारी