Himachal Pradesh: दूध हुआ 6 रुपए महंगा! CM सुखविंदर सिंह सुखू ने पेश किया राज्य का आम बजट – himachal pradesh milk price hike by rs 6 cm sukhwinder singh sukhu presented state budget
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने सोमवार को राज्य का बजट पेश किया। बजट में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उपाय भी पेश किए गए। राज्य में गाय के दूध की कीमत अब 45 रुपए से बढ़कर 51 रुपए प्रति लीटर होगी और भैंस के दूध की कीमत 55 रुपए से बढ़कर 61 रुपए प्रति लीटर होगी। राज्य की वित्तीय मुश्किलों को स्वीकार करते हुए सुक्खू ने कहा कि सरकार की ओर से लिए गए कर्ज का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा पिछले लोन और ब्याज भरने में इस्तेमाल किया गया है।प्राकृतिक खेती (Natural Farming) को बढ़ावा देने की एक बड़ी योजना के तहत, सुखू सरकार वित्त वर्ष 26 में एक लाख और किसानों को जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है। अब तक राज्य में 1.58 लाख किसान प्राकृतिक खेती के तरीके अपना चुके हैं।उन्होंने प्राकृतिक खेती के माध्यम से हल्दी की खेती करने वाले किसानों के लिए 90 रुपए प्रति किलोग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की भी घोषणा की।पर्यटन संबंधी गतिविधियों से राजस्व बढ़ाने के मकसद से सरकार ने राज्य में ऐसे धार्मिक स्थलों और दूसरे स्थलों को विकसित करके ज्यादा टूरिस्ट को आकर्षित करने की पहल का प्रस्ताव दिया है, जिनके बारे में लोगों को मालूम नहीं या वे बहुत कम लोकप्रिय हैं।